नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Meerut Namaz Controversy: सड़क पर नमाज को लेकर सियासत गर्म, जयंत चौधरी के पोस्ट से राजनीति में हलचल

Meerut Namaz Controversy: मेरठ में ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। इसके अनुसार सड़कों पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी।
05:31 PM Mar 27, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Meerut Namaz Controversy: यूपी के मेरठ में ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए। इसके अनुसार सड़कों पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी। इस आदेश ने राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मचा दी है। एनडीए के सहयोगी और केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी का इस निर्णय पर रिएक्शन आया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के इस आदेश की तुलना जॉर्ज ऑरवेल के प्रसिद्ध उपन्यास "1984" में वर्णित पुलिसिंग से की। जयंत ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त की।

"ऑरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग"

जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में जॉर्ज ऑरवेल की पुस्तक "1984" का जिक्र करते हुए लिखा, "ऑरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग।" (Policing towards Orwellian 1984) अपनी पोस्ट के माध्यम से, जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्शन की आलोचना की। मेरठ में काफी सालों से सड़कों पर ईद की नमाज पढ़ी जा रही है। हालांकि, इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो एफआईआर के साथ-साथ पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी, जिससे वह मक्का-मदीना की यात्रा न कर सकें। पुलिस ने साफ कर दिया है कि ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा न करें। साथ ही कहा कि आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए।

सड़क पर नमाज नहीं करने पर विवाद

बता दें कि पिछले साल सड़क पर नमाज अदा करने के बाद काफी लोग विदेश में नौकरी करने चले गए थे। कुछ लोग उमरा करने निकल गए थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा नहीं होने दी जाएगी। उसके लिए ईदगाह स्थल पर पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है। इस बार भी ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कालेज में भी नमाज अदा कराई जाएगी।

एसएसपी विपिन ताडा ने दिए सख्त निर्देश

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को साफ तौर पर बताया गया है कि सड़क पर नमाज करने पर रोक लगाएं। शासन का निर्देश है कि सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। इसके साथ ही ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की प्लानिंग की गई है। अर्धसैनिक बल, आरएएफ और पीएसी को भी ईदगाह पर लगाया जाएगा। ड्रोन और वीडियो कैमरो से सभी की निगरानी की जाएगी। सड़क पर नमाज अदा करने वालों पर एफआइआर कर उनकी गिरफ्तारी भी तत्काल की जाएगी। अगर किसी तरह की आपराधिक गतिविधि देखी गई तो उनका पासपोर्ट भी तुरंत निरस्त करा दिया जाएगा। जिससे कि उसके बाद कोई भी विदेश नहीं जा सकें। पिछले साल दर्ज मुकदमों में भी चिन्हित किए आरोपितों की तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा सरकार ने ईद की छुट्टी क्यों रद्द की? प्रशासनिक फैसला या कुछ और?

सिर काटने की धमकी तो कभी सांसद के घर मचाया हंगामा…जानिए करणी सेना ने कब-कब काटा बवाल?

Tags :
Eid Namazeid namaz on roadsEid-ul-Fitr namaz on roadsgeorge orwell novel 1984Jayant ChaudharyJayant Chaudhary on meerut policeMeerut Namaz ControversyMeerut NewsMeerut Policemeerut-city-generalNamaz in MeerutRamzanup latest newsUP Newsup news in hindiuttar pradeshUttar Pradesh newsईद की नमाजउपन्यास 1984जयंत चौधरीजॉर्ज ऑरवेलमेरठ पुलिससड़क पर नमाज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article