Meeruth Murder Update: जल्द ही जेल से बाहर आ सकती है मुस्कान, यह है वजह
Meeruth Murder Update: लवर साहिल संग मिलकर अपने पति का मर्डर करने वाली मुस्कान जेल में बंद है और वह बाहर आ सकती है। हालांकि, उसे फिर से जेल वापस भी जाना पड़ेगा। दरअसल, उसके गर्भवती होने की पुष्टि के बाद उसका अल्ट्रासाउंड होना है। इसके लिए उसे जेल से बाहर मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल चेकअप के लिए जाना पड़ सकता है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जेल अधिकारियों ने हॉस्पिटल प्रशासन से संपर्क किया है। अभी अल्ट्रासाउंड की डेट नहीं दी गई है।
प्रेग्नेंट है मुस्कान
जेल में मुस्कान की तबीयत खराब होने के बाद ही वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से महिला डॉक्टर भेजने की सिफारिश की थी। जिला अस्पताल से आई महिला डॉक्टर ने मुस्कान का परीक्षण किया था। जांच रिपोर्ट में पता चला कि मुस्कान गर्भवती है। इसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही गई थी। मुस्कान की गर्भावस्था की पुष्टि होने पर मृतक सौरभ के परिजन हैरान हैं। मामले में सौरभ के भाई बबलू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा उनके भाई सौरभ का निकला, तो वे उसे जरूर अपनाएंगे।
परिजनों ने की डीएनए टेस्ट की मांग
बबलू का कहना है कि पहले बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए। जिससे कि सच सामने आ सके कि बच्चा सौरभ का है या मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला का। बबलू का साफ कहना है कि यह जानना बेहद जरूरी है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा सौरभ का है। बता दें कि मुस्कान और सौरभ की 6 साल की बेटी है। सौरभ और मुस्कान के परिवार वाले उस पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं। जहां सौरभ के परिवार ने बच्ची को सौंपने की मांग की है। मुस्कान के परिजन बच्ची को किसी भी कीमत पर सौरभ के परिजनों को देने से इनकार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा पहुंचा दिल्ली, BJP का पोस्ट- नए भारत में आतंकवादियों के लिए कोई दया
यह भी पढ़ें: भारत के बढ़ते राजनीतिक वजूद के चलते हुआ तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण
.