• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Meerut Murder Case: कमरे में दफ्न राज, मिक्सी का जार, शव के टुकड़े, परिवार को भी चकमा दे रही थी मुस्कान!

Meerut Murder Case: मेरठ मर्डर केस में पुलिस की तफ्तीश के बीच मुस्कान के उस कमरे की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां सौरभ कुमार राजपूत का मर्डर हुआ।
featured-img

Meerut Murder Case: मेरठ मर्डर केस में पुलिस की तफ्तीश के बीच मुस्कान के उस कमरे की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां सौरभ कुमार राजपूत का मर्डर हुआ। उस कमरे का सामान बिखरा हुआ है और पलंग पर मिक्सर पड़ा है। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सौरभ कुमार के शव के टुकड़े करने के बाद दोनों ने उसे ठिकाने लगाने का खौफनाक प्लान बनाया हुआ था।

कमरे में छिपे हत्या के सबूत

मेरठ में वह कमरा मौजूद है, जहां पर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। जहां पत्नी ही अपने पति की कातिल बन गई। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ बड़ी ही बेरहमी से सौरभ राजपूत का मर्डर कर दिया। कमरे की तस्वीरें भले ही धुंधली हो गई हों लेकिन उसमें कत्ल के कई राज छुपे हैं। उस कमरे में सौरभ राजपूत के राज दफ्न हैं।

15 साल के प्यार के 15 टुकड़े

उस कमरे में हत्या की साजिश के तहत पहले सौरभ को बेहोश किया गया था और फिर चाकू से उस पर कई वार किए गए थे। मुस्कान और साहिल ने सौरभ की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया था। फिर दोनों हाथ काटे गए और बॉडी के कई टुकड़े किए। इतनी बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया गया कि किसी की भी रूह कांप जाएगी। बता दें कि केस जुड़े कई राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं। मुस्कान परिवार को गुमराह करने के लिए प्लानिंग के तहत झूठी कहानी सुनाती रही। लेकिन, पकड़े जाने के बाद सभी उसकी करतूतों से सन्न रह गए। लोगों के मन में एक ही सवाल था कि आखिर हत्या का इतना खौफनाक प्लान किसने बनाया? किसके प्लानिंग के तहत यह पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।

Meerut Murder Case

हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान

जानकारी के मुताबिक मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी। इसके लिए वह एक बार घर से भाग भी गई थी। इस पर सौरभ और मुस्कान के बीच झगड़ा भी हुआ था। वो हीरोइन बनकर ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहती थी। वो पैसे और शोहरत की भूख में पागल सी हो गई। शायद इसी मंसूबे की चाहत ने उसे कातिल बना दिया। सौरभ के भाई का दावा है कि उसका भाई लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था। इस पैसे पर मुस्कान की नजर थी। पड़ोसियों को भी हैरानी हुई कि मुस्कान ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: केरल के इस किसान के पास है दुनिया की सबसे छोटी बकरी, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज