नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Meerut Case: सौरभ हत्याकांड का खुलासा, तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि यह है हत्या की असली वजह

Meerut Case: बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या तांत्रिक क्रिया के कारण नहीं हुआ।
02:08 PM Apr 01, 2025 IST | Ritu Shaw

Meerut Case: बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या किसी तांत्रिक क्रिया के कारण नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। पुलिस ने इस मामले में अपनी चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है और जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हत्या की वजह

जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम संबंध थे, और वे एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे। लेकिन सौरभ के रहते हुए उनकी शादी संभव नहीं थी, इसलिए दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल दोनों नशे के आदी थे और अपने रास्ते से सौरभ को हटाना चाहते थे।

हत्या की साजिश के तहत मुस्कान चाकू, ड्रम और बेहोश करने की दवाई लेकर आई, जबकि साहिल ने सीमेंट की व्यवस्था की। शव को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से सील करने का आइडिया साहिल का था।

फोरेंसिक जांच से जुड़े सबूत 

इस हत्याकांड में पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटनास्थल से मिले प्रमाण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, और डॉक्टरों के बयान चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, मोबाइल, खून से सने कपड़े, बैग, सूटकेस और खून से सनी चादर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

गौरतलब है कि 18 मार्च को सौरभ की लाश मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के इंदिरानगर स्थित एक घर से बरामद हुई थी। शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से जाम किया गया था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई और घर को सील कर दिया।

तीसरा कोई शामिल नहीं

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस हत्याकांड में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल नहीं था। दोनों आरोपियों ने मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट को अंतिम रूप दे रही है और जल्द ही इसे कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Noida Fire: नोएडा के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Tags :
crime newsmeerut caseMeerut murder caseMuskan Sahilsaurabh murder caseक्राइम न्यूजमुस्कान सहिलमेरठ हत्याकांडयूपी न्यूजयूपी न्यूजइम न्यूजसौरभ हत्याकांड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article