• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सर्जरी के 17 साल बाद महिला को हुआ तेज दर्द, एक्स-रे में दिखी कैंची, जानिए फिर क्या हुआ?

कल्पना कीजिए, कोई मामूली सर्जरी कराता है और सालों तक अजीब दर्द झेलता रहता है, लेकिन असली वजह किसी...
featured-img

Medical Negligence : कल्पना कीजिए, कोई मामूली सर्जरी कराता है और सालों तक अजीब दर्द झेलता रहता है, लेकिन असली वजह किसी को नहीं पता! फिर अचानक एक दिन सच सामने आता है, और जो दिखता है वो रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है!

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के पेट में 17 साल तक कैंची फंसी रही और किसी को भनक तक नहीं लगी। जब महिला का एक्स-रे कराया गया, (Medical Negligence ) तो जो सच्चाई सामने आई, उसने परिवारवालों के होश उड़ा दिए। 17 साल पहले हुए ऑपरेशन में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह कैंची पेट में छूट गई थी। अब जब यह मामला खुला, तो महिला के पति ने गाजीपुर थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। इस घटना ने न सिर्फ डॉक्टरों की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मेडिकल सिस्टम की बड़ी चूक को भी उजागर किया है!

17 साल पहले हुआ था ऑपरेशन

महिला के पति अरविंद पांडे ने बताया कि 26 फरवरी 2008 को उनकी पत्नी को इंदिरानगर के 'शी मेडिकल केयर' में भर्ती कराया गया था। वहां डॉ. पुष्पा जायसवाल ने उनका ऑपरेशन किया, जिसके बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन कुछ समय बाद महिला को पेट में लगातार दर्द और असहजता महसूस होने लगी। पिछले 17 सालों से महिला दर्द और पेट से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रही थी। उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया, कई तरह की दवाइयां लीं, लेकिन किसी को यह समझ नहीं आया कि असली समस्या क्या थी।

केजीएमयू में हुआ ऑपरेशन, निकाली गई कैंची

जब 23 मार्च 2025 को एक्स-रे हुआ, तो पेट में कैंची होने की बात सामने आई। यह देख परिवार के होश उड़ गए। इसके बाद महिला को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 25 मार्च को मेडिकल जांच के बाद 26 मार्च को ऑपरेशन किया और कैंची को सफलतापूर्वक निकाला।

क्या दोषी डॉक्टर पर होगी कार्रवाई?

महिला के पति अरविंद पांडे ने डॉक्टर पुष्पा जायसवाल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी पत्नी को 17 साल तक असहनीय दर्द सहना पड़ा। सवाल यह उठता है कि ऐसी गंभीर गलती करने वाले डॉक्टरों पर क्या कोई ठोस कार्रवाई होगी, या यह मामला भी अन्य मेडिकल लापरवाहियों की तरह दबकर रह जाएगा?

मेडिकल लापरवाही की इंतहा!

यह मामला भारत में मेडिकल नेग्लिजेंस का एक बड़ा उदाहरण बन चुका है। क्या अस्पताल प्रशासन इस पर कोई कदम उठाएगा? क्या डॉक्टर की गलती की कीमत पीड़ित परिवार को ही चुकानी पड़ेगी? अब सभी की निगाहें प्रशासन के फैसले पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें:

Earthquake News: इन देशों में आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप, जानिए भारत की क्या है स्थिति

हिंदू अल्पसंख्यकों का भविष्य खतरे में? जयशंकर के खुलासे से संसद में मचा बवाल, पाकिस्तान-बांग्लादेश की सच्चाई आई सामने!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज