नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

मौलाना तौकीर रजा ने कहा "बंटेंगे तो कटेंगे" मेरा ही नारा, फिर दिया भड़काऊ बयान

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रज़ा ने योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे अपना नारा बताकर मुसलमानों से दिल्ली का घेराव करने को कहा है।
12:06 AM Nov 12, 2024 IST | Girijansh Gopalan
चुनाव

राजनीतिक पार्टियों के बीच इन दिनों ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर खूब सियासत हो रही है। बता दें कि मुस्लिम धर्मगुरू और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने हाल ही में भारतीय राजनीति और मुस्लिम समाज के मुद्दों पर बयान दिया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे को लेकर कहा है कि ये मेरा नारा है।

'बंटेंगे तो कटेंगे'

दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे को लेकर कहा, "ये तो मेरा ही नारा है। मैं तो कहता आ रहा हूं, एकता बनाए रखना चाहिए। यही बात सीएम योगी ने कहा है। वो ये बात मुसलमानों से ही कह रहे हैं, क्योंकि हिन्दू तो बंटने के बाद भी मुसलमान से ज्यादा ही है। मौलाना ने कहा कि मुसलमान कमजोर रहेगा, बंटा रहेगा तो मार खाता रहेगा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश के सीएम हैं किसी एक तबके के नहीं है।

 भड़काऊ बयान

इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने मुसलमानों से एकजुट होकर रविवार को दिल्ली का घेराव करने की अपील की है। मुस्लिम धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के प्रमुख तौकीर रजा ने कहा कि अगर अपनी बात मनवानी है, तो सभी मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करना चाहिए। तौकीर रजा ने जयपुर में यह बयान दिया है।

एक हैं तो सेफ हैं नारा

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के धुले में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान दिया था। पीएम ने कहा था कि "विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक है। उन्होंने कहा था कि ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इस पर लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका इकलौता मकसद लोगों को लूटना है। एमवीए की सरकार विकास में बाधा पैदा करती है।

मौलाना का पलटवार

पीएम मोदी के इस बयान को लेकर मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा है कि हिंदू समाज को किससे खतरा है? मुसलमान तो थोड़े से हैं। उन्होंने कहा कि पीएम राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। मैं अगर एक रहने की बात करता हूं, तो नफरत की बात मानी जाती जाती है। मैं इस बात का विरोध करता हूं। उन्होंने पूरे देश के लिए कहा है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। क्योंकि पाकिस्तान, चीन से खतरा है। लेकिन पीएम पूरे देश के हैं। पीएम राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। मौलाना ने यह भी कहा है कि पीएम की हैसियत से जो कर रहे हैं, उससे बड़ा अन्याय नहीं है। उन्हें राजधर्म का एहसास नहीं हैं।

वक्फ बिल पर बोले मौलाना

वक्फ बिल की आवश्यकता पर मौलाना ने कहा कि सरकार की नियंत्रण में औकाफ की प्रॉपर्टी पहले से ही आती है, तो इस बिल की जरूरत क्यों महसूस की जा रही है, यह समझ से बाहर है। उन्होंने बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को भी "जहालत और बेवकूफी" बताया, है जो मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं।

Tags :
bjpCongressDelhiElectionElection CampaignElection CommissionelectionsHinduIf dividedmuslimMuslim religious leaderMuslimsNarendra ModiPM ModiPoliticsPresident of Ittehad-e-Millat Council Maulana Tauqeer Razarahul gandhistatements will be cutup cmइत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ाइलेक्शनकांग्रेसचुनावचुनाव आयोगचुनाव प्रचारदिल्लीनरेंद्र मोदीपीएम मोदीबंटेगे तो कटेंगे बयानबीजेपीमुसलमानमुस्लिममुस्लिम धर्मगुरूयूपी सीएमराजनीतिराहुल गांधीहिंदू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article