• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Waqf Bill 'वक्फ संशोधन बिल कबूल नहीं...योगी झूठे' क्या बोले ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष?  

केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है।
featured-img

Maulana Khalid On Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है। मुस्लिम संगठन केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का लगातार विरोध कर रहे हैं। (Maulana Khalid On Waqf Bill) सियासी घमासान भी मचा हुआ है, इस बीच अब इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी का बड़ा बयान आया है। मौलाना ने UP के CM योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला है।

'वक्फ का नुकसान सबका नुकसान'

केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पर पूरे देश में सियासत गरमा रही है। मुस्लिम संगठन इस बिल का विरोध कर रहे हैं। अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने वक्फ संशोधन बिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना का कहना है कि वक्फ हमारे लिए सबकुछ है। इसे नुकसान पहुंचाने का मतलब सभी चीजों को नुकसान करना है। मौलाना ने कहा वक्फ सब चीज है। हमारे मस्जिद  मदरसे सब कुछ। वक्फ को नुकसान पहुंचाने का मतलब मुसलमानों को इससे नुकसान होगा। हमें यह बिल्कुल भी कबूल नहीं है।

Maulana Khalid On Waqf Bill

'बुलडोजर ना चलाएं वक्फ को दें जमीन'

मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी ने कहा कि हमें खुशी है कि सभी विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ हैं। तेलंगाना के सीएम से भी अपील करते हैं कि यह बिल्कुल कबूल ना करें। इस बीच मौलाना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। मौलाना ने कहा कि योगी के बुलडोजर कल्चर में अपराधी की जमीन पर बुलडोजर चला देते हैं। इससे अच्छा है अपराधी की जमीन को वक्फ को दे दें। उन्होंने आगे कहा कि योगी झूठा है। 1200 साल मुसलमानों ने हुकूमत की, मगर किसी को दिक्कत नहीं हुई।

CM योगी पर क्यों भड़के मौलाना खालिद?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों वक्फ की जमीनों को लेकर बयान दिया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पहले वक्फ जिस जमीन को अपना कह देता था, वह जमीन उसकी हो जाती थी। मगर अब ऐसा नहीं चलेगा। अब कोई वक्फ के नाम पर संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को भी आज की जरूरत बताया था। इसके बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें: नया वित्त वर्ष, नए नियम: 1 अप्रैल से आपकी जेब पर पड़ने वाले हैं ये 5 बड़े असर

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने दिया कुणाल कामरा का साथ, बोले- 'नीयत सही, शब्द गलत!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज