• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

यूट्यूब बना 'डॉक्टर': मथुरा में पेट दर्द से परेशान एक युवक ने सर्जरी कर लगा लिए 11 टांके, हालत बिगड़ी

मथुरा में पेट दर्द से परेशान युवक ने YouTube देखकर खुद का ऑपरेशन किया। सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया, हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती।
featured-img

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पेट दर्द से तंग आकर एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर खुद का ऑपरेशन कर डाला। वृंदावन के सुनरख इलाके में रहने वाले राजा नाम के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि राजा पेशे से एक किसान है जोकि BBA की पढ़ाई भी कर चुका है। उसने इंटरनेट से एनेस्थीसिया इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड की जानकारी जुटाई, सामान खरीदा और घर पर ही अपने पेट में सात सेंटीमीटर का चीरा लगा दिया। इसके बाद उसने पेट के अंदर हाथ डालकर जांच करने की कोशिश की और फिर सुई-धागे से खुद को सिल लिया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई।

यूट्यूब वीडियो देख..कर डाला खुद का ऑपरेशन

दरअसल राजा को लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत थी। उसने कई बार डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन दवाओं से आराम नहीं मिला। हताश होकर उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन के वीडियो देखे और खुद ही सर्जरी करने का फैसला किया। उसने ऑनलाइन जानकारी के आधार पर एनेस्थीसिया और सर्जिकल ब्लेड खरीदा। घर पर उसने दर्द वाली जगह पर सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया, फिर पेट के अंदर हाथ डालकर यह देखने की कोशिश की कि क्या गड़बड़ है। जब उसे कुछ समझ नहीं आया, तो उसने प्लास्टिक के धागे से 11 टांके लगाकर पेट को बंद कर दिया।

हालत बिगड़ने पर जैसे तैसे डॉक्टर्स ने बचाई जान

ऑपरेशन के बाद राजा की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। दर्द और कमजोरी बढ़ने पर उसने अपने भतीजे रमेश रावल को बताया, जिसने उसे तुरंत मथुरा के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर उसकी हालत और कहानी सुनकर हैरान रह गए। प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। मथुरा के डॉ. राकेश बाबू ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक थी और उसे तुरंत विशेषज्ञ इलाज की जरूरत थी।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह कोई पहला वाकया नहीं है जब यूट्यूब वीडियो के सहारे ऑपरेशन की कोशिश की गई हो। सितंबर 2024 में बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा में एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर एक युवक का ऑपरेशन किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर ने अनुभव के बजाय वीडियो पर भरोसा किया। ऑपरेशन के दौरान युवक ने दर्द की शिकायत की, तो झोलाछाप डॉक्टर ने गुस्से में कहा, "डॉक्टर मैं हूं या तुम?" इस घटना ने भी लोगों को चौंकाया था।

सवालों के घेरे में आई ऑनलाइन उपलब्ध संगीन जानकारियां

मथुरा की इस घटना ने एक बार फिर इंटरनेट पर उपलब्ध मेडिकल जानकारी के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना प्रशिक्षण के ऐसे खतरनाक प्रयोग न सिर्फ जानलेवा हो सकते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता की कमी को भी उजागर करते हैं। फिलहाल राजा की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन यह मामला चिकित्सा और तकनीक के गलत इस्तेमाल की एक बड़ी मिसाल बन गया है।

यह भी पढ़ें:

बुलडोजर चले, उखड़े टेंट और खुली सड़कें...शंभू-खनौरी बॉर्डर पर क्यों अड़े किसान? जानिए किसान आंदोलन की पूरी कहानी!

ईंटों का विकेट और टेनिस बॉल...न्यूजीलैंड के PM भारत आकर खेलने लगे गली क्रिकेट, साथ में थे रॉस टेलर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज