मथुरा के ब्यूटी पार्लर में चल रहा लव जिहाद का खेल? आरोपों के बीच योगी को लिखा पत्र
Mathura News: कृष्ण की धरती मथुरा में लव जिहाद को लेकर एक नया विवाद तूल पकड़ रहा है। दरअसल ब्रज में ब्यूटी पार्लरों को लेकर हंगामा मचा है जिनपर आरोप है कि ये पार्लर 'लव जिहाद' का अड्डा बन रहे हैं। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा फलाहारी ने 11 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुस्लिम युवकों पर ब्यूटी पार्लरों में काम करने पर रोक लगाने की माँग की है। उनका दावा है कि ये युवक हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फँसाकर धर्मांतरण और शोषण कर रहे हैं। हिंदू नाम, टीका, और कलावा पहनकर ये युवक कथित तौर पर साजिश रच रहे हैं। आखिर क्या है ये पूरा मामला? और क्यों मथुरा की सड़कों पर ये विवाद गरमाया हुआ है? चलिए, इसे सरल अंदाज़ में समझते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल दिनेश शर्मा फलाहारी जोकि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के याचिकाकर्ता भी हैं, ने अपने पत्र में सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मथुरा और वृंदावन के ब्यूटी पार्लरों में काम करने वाले मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहे हैं। आरोप है कि ये युवक हेयरकट, मेकअप, और दूसरी सेवाओं के बहाने ग्राहक लड़कियों से नजदीकियाँ बढ़ाते हैं। फिर बातों-बातों में प्यार का जाल बुनते हैं, कोर्ट मैरिज करते हैं, और बाद में लड़कियों को दूसरे शहरों या विदेशों में बेच देते हैं। फलाहारी ने इसे "अंतरराष्ट्रीय साजिश" करार दिया और दावा किया कि इन युवकों को कुछ मुस्लिम संगठनों से पैसे भी मिलते हैं।
उन्होंने लिखा कि ये लोग हिंदू नाम रखते हैं, माथे पर टीका लगाते हैं, और कलावा बाँधकर अपनी पहचान छिपाते हैं। ये सब सुनियोजित तरीके से हिंदू बेटियों को फँसाने और उनकी ज़िंदगी बर्बाद करने के लिए हो रहा है।" फलाहारी ने माँग की है कि ब्यूटी पार्लरों में मुस्लिम युवकों का काम करना पूरी तरह बंद हो और ऐसे पार्लरों की जाँच हो।
हिंदू संगठन बोले–'केवल सनातनी करें काम'
फलाहारी के आरोपों को मथुरा-वृंदावन के कई साधु-संतों का भी साथ मिला है। राम की दासी युगेश्वरी देवी ने कहा कि पहले ये लोग स्कूलों के बाहर लड़कियों को फँसाते थे, अब ब्यूटी पार्लरों में घुस आए हैं। ये खतरनाक साजिश है।" वहीं, महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने सख्त लहजे में कहा कि अगर ब्यूटी पार्लर में मेकअप जरूरी है, तो सनातनी हिंदुओं से करवाओ। मांसाहारी मुस्लिम युवकों से दूरी रखो।" उन्होंने हिंदू समाज से ऐसे पार्लरों का बहिष्कार करने की अपील की।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
ट्विटर पर भी ये मुद्दा आग की तरह फैल रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फलाहारी जी ने सही मुद्दा उठाया। हिंदू बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।" वहीं, कुछ ने इसे "नफरत फैलाने की कोशिश" करार दिया। एक यूजर ने लिखा, "ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले हर मुस्लिम को लव जिहाद का दोषी बता देना कहाँ का इंसाफ है?" मथुरा पुलिस और प्रशासन को टैग करते हुए कई लोगों ने जाँच की माँग की है।
पहले भी चर्चा में रहे हैं फलाहारी
दिनेश शर्मा फलाहारी इससे पहले भी अपने बयानों और कदमों से चर्चा में रह चुके हैं। मार्च 2025 में उन्होंने नवरात्रि के दौरान मुस्लिमों के शामिल होने पर रोक और मांस की दुकानें बंद करने की माँग करते हुए खून से पत्र लिखा था। तब भी उनके बयानों ने मथुरा में तनाव पैदा किया था। इस बार ब्यूटी पार्लर वाला मामला और गंभीर सवाल उठा रहा है।
क्या है लव जिहाद का दावा?
'लव जिहाद' शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन अक्सर तब करते हैं, जब उनका मानना होता है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को शादी या प्यार के बहाने धर्मांतरण के लिए फँसाते हैं। यूपी में ऐसी कई घटनाएँ सामने आई हैं, जहाँ लड़कियों ने शादी के बाद शोषण या धोखे की शिकायत की। लेकिन हर मामले को 'लव जिहाद' कहना भी विवाद का कारण बनता है। फलाहारी का दावा है कि मथुरा में ब्यूटी पार्लर इस साजिश का नया ठिकाना बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Bengal violence: वक्फ कानून पर यूपी–बिहार का मुसलमान बेफिक्र तो बंगाल को कौन सुलगा रहा?