नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी! सीएम योगी बोले- थोड़ा इंतजार कीजिए, बड़ा बदलाव आने वाला है

बरसाना में रंगोत्सव के दौरान सीएम योगी ने मथुरा के विकास का संकेत दिया। बोले- अयोध्या और काशी की तरह मथुरा भी निखरेगी, बस थोड़ा इंतजार करें।
02:41 PM Mar 07, 2025 IST | Vyom Tiwari

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में कहा कि अयोध्या अब एक सुंदर नगरी बन गई है, और प्रयागराज भी अपनी चमक बिखेर रहा है। अब मथुरा की बारी है, बस थोड़ा इंतजार कीजिए।

सीएम योगी बरसाना में रंगोत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां आज से रंगों का यह महापर्व शुरू हो गया है। लट्ठमार होली से पहले यहां फूलों की होली का आनंद लिया जा रहा है, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और रंगीन हो गया है।

मथुरा के विकास को लेकर किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के दर्शन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि सनातन धर्म की आस्था का केंद्र है। यह हमारा सौभाग्य है कि भगवान शिव का धाम काशी, श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या और श्रीकृष्ण की लीलास्थली मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।

अयोध्या और काशी की तर्ज पर मथुरा का भी बदलेगा स्वरूप

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद अब यमुना मैय्या की बारी है। उन्होंने कहा, "अब तो दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है, इसलिए यमुना मैय्या भी जल्द ही गंगा मैय्या की तरह निर्मल होंगी। यह समय दूर नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि होली दूरियों को कम करने का त्यौहार है। कुछ चिंताएं सरकार पर छोड़ दीजिए, क्योंकि डबल इंजन की सरकार इस पर काम कर रही है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Ayodhya transformationBarsana HoliBarsana Holi festivalBraj Bhoomi tourismBraj region tourismCM Yogi Mathura speechCM Yogi UP projectsHindu pilgrimageHindu pilgrimage sitesKashi VishwanathKashi Vishwanath CorridorMathura developmentUP government projectsUttar Pradesh newsYamuna river clean-upYamuna river cleaningYogi Adityanath HoliYogi Adityanath Speechअयोध्या बदलावकाशी विश्वनाथ कॉरिडोरबरसाना होली महोत्सवब्रज क्षेत्र पर्यटनमथुरा विकासयमुना सफाई अभियानयूपी सरकार प्रोजेक्ट्सयोगी आदित्यनाथ होलीसीएम योगी मथुरा बयानहिन्दू तीर्थ स्थल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article