नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बरेली में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 लोगों की हुई मौत; रेस्क्यू जारी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कल्याणपुर गांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार शाम को एक भीषण धमाका हुआ। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
06:46 PM Oct 02, 2024 IST | Vibhav Shukla
बरेली में पटाखा फैक्ट्री में धमाका.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कल्याणपुर गांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार शाम को एक भीषण धमाका हुआ। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

 धमाके की जद में आठ मकान ढह गए

यह घटना उस समय हुई जब रहमान शाह के घर में रखी आतिशबाजी में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बाहर निकल आए, लेकिन तब तक रहमान का घर मलबे में तब्दील हो चुका था। धमाके की जद में आकर कुल आठ मकान ढह गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलने के बाद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी ट्रैफिक और सीओ मीरगंज को घटनास्थल पर भेजा। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लिया। प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशें चल रही हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार मलबे की जांच कर रही है और आशंका है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी फैक्ट्रियों को तुरंत बंद किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।

पहले भी हो चुका है हादसा

यह पहली बार नहीं है जब बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। मात्र 15 दिन पहले फिरोजाबाद जिले में इसी तरह के एक धमाके में एक महिला और दो बच्चों सहित 5 लोगों की जान चली गई थी। उस घटना में भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और आसपास के मकान ढह गए थे।

 

Tags :
BarelFireworks Factory BlastIllegal Fireworksrescue operationSafety Concernsuttar pradesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article