नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत

तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
02:41 PM Jan 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan
तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत।

देश में कई लोगों के लिए नया साल एक बार फिर से अच्छा साबित नहीं हुआ है। दरअसल भारत के तमिलनाडु राज्य में शनिवार को पटाखा फैक्टी में आग लगने से छह मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट केमिकल्स को मिलाने के दौरान हुआ है। इस घटना के बाद अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

बता दें कि तमिलनाडु राज्य में शनिवार को पटाखा फैक्टी में आग लगने से छह मजदूरों की मौत हो गई है। ये विस्फोट तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट उस समय हुआ था, जब मजूदर पटाखा बनाने के लिए केमिकल्स का को मिला रहे थे। बता दें कि ये विस्फोट इतना खतरनाक था कि इससे फैक्ट्री के कई रूम पूरी तरह से ध्वस्त हो गये थे। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। अभी तक जांच में ये सामने आया है कि इस पटाखा फैक्ट्री के 35 कमरों में 80 से अधिक मजदूर काम करते हैं। वहीं घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंचकर जांच कर रही है।

पटाखा बनाने के दौरान हुआ विस्फोट

ये विस्फोट तमिलनाडु के अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है। जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री के मालिक बालाजी नामक व्यक्ति हैं। फैक्ट्री में विस्फोट उस दौरान हुआ था, जब बम बनाने का प्रोसेस जारी था। बता दें कि इस विस्फोट में मरने वाले मृतकों की पहचान वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अन्य फैक्ट्री कर्मचारी को गंभीर स्थिति में विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विरुधुनगर जिले में हैं कई पटाखा फैक्ट्री

बता दें कि तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में कई पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियां है। इतना ही नहीं लगभग हर साल इन फैक्ट्रियों में विस्फोट की घटनाएं सामने आती हैं। गौरतलब है कि मई 2024 में विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में सेंगामालापट्टी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए हादसे में पांच महिलाओं समेत नौ मजदूरों की मौत गई थी। वो विस्फोट इतना खतरनाक था कि पटाखे रखने वाले सात कमरे जलकर खाक हो गए थे।

इन फैक्टियों में हो चुका है विस्फोट

इससे पहले विरुधुनगर जिले में फरवरी 2024 को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। जिसमें 10 लोगों की मौत और इतनी ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं इससे पहले अक्टूबर 2023 में विरुधुनगर जिले के रंगापलायम और किचनैकेनपट्टी गांवों में दो पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में 4 दिनों के अंदर चौथी बार हुई गोलीबारी, वाशिंगटन डी.सी. में हुई फायरिंग में 4 लोग घायल

Tags :
6 workers killed in explosionexplosion in firecracker factoryexplosion in Virudhunagar district of Tamil NaduFirefire in firecracker factory in Tamil Nadu state of India on Saturdayfirecracker factory in IndiaMassive explosion in Tamil Nadu firecracker factoryआग लगनातमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाकातमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में विस्फोटपटाखा फैक्ट्री में विस्फोटभारत के तमिलनाडु राज्य में शनिवार को पटाखा फैक्टी में आगभारत में पटाखा फैक्ट्रीविस्फोट में 6 मजदूरों की मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article