Chandola Lake: 50 जेसीबी, 2000 पुलिसकर्मी, अहमदाबाद के मिनी बांग्लादेश में तगड़ा एक्शन
Chandola Lake: अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाया है। एएमसी ने चंदोला झील के पास अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हटाने के लिए यह अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई एक सर्वे के बाद की गई। सर्वे में पता चला कि इलाके में अवैध निर्माण हुआ है। यह निर्माण मुख्य रूप से सियासतनगर बंगाल वास में हुआ है। यहां कई बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे। पूरे गुजरात में अवैध प्रवासियों पर एक बड़ी कार्रवाई चल रही है।
सात अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार
उमरगाम पुलिस ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। वहीं, वडोदरा पुलिस ने 500 से अधिक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। अहमदाबाद पुलिस ने लालू बिहारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। लालू बिहारी पर अवैध प्रवासियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगा है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, अवैध बांग्लादेशियों को लेकर चले इस राज्यव्यापी अभियान में उमरगाम पुलिस ने सात अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Amdavad Municipal Corporation (AMC) demolishes illegal settlements near Chandola lake.
Sharad Singhal, Joint CP (Crime), says "There was a Siyasatnagar Bangal Vaas where a majority of Bangladeshis used to stay...AMC conducted a survey in which it was… pic.twitter.com/q2roaPhuPY
— ANI (@ANI) April 29, 2025
निर्वासन की प्रोसेस शुरू होगी
मीडिया से बातचीत के दौरान वलसाड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने कहा कि पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 500 लोग भी हिरासत में वाघेला ने कहा ने कहा कि एक कपड़ा कारखाने के श्रमिकों से पूछताछ की गई और छह पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया। वे बांग्लादेशी हैं। वे बांग्लादेश से नेपाल गए और फिर पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया। उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों के अनुसार, 27 अप्रैल को वडोदरा पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक होने के संदेह में 500 से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें:
Kashmir: आतंकियों का अगला टारगेट कौन? एडवाइजरी जारी- घर से अकेले ना निकलें
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, खौफ में पाकिस्तान
.