मनोज कुमार की नेट वर्थ: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए एक्टर, एक्टिंग के अलावा रियल एस्टेट से की कमाई
Manoj Kumar Net Worth: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे। 4 अप्रैल 2025 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके निधन का कारण कार्डियोजेनिक शॉक था, जो हार्ट अटैक के बाद आया था।
मनोज कुमार का परिवार
मनोज कुमार के परिवार की बात करें, तो उनकी फैमिली में उनकी पत्नी शशि गोस्वामी और दो बेटे कुणाल गोस्वामी व विशाल गोस्वामी हैं। हालांकि, उनका परिवार लाइमलाइट से दूर ही रहता है। इसलिए उनके बारे में इंटरनेट पर बहुत कम जानकारी है।
एक्टिंग व निर्देशन से मिली लोकप्रियता
मनोज कुमार को देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया था, जिन्हें आज भी देखना पसंद किया जाता है। उनका गाना 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं' आज भी काफी सुना जाता है। ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ व ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों से उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्होंने न केवल फिल्मों में अभिनय किया था, बल्कि अपने डायरेशन से भी प्रभावित किया।
1957 में शुरू किया था अपना फिल्मी सफर, नाम बदलने का किस्सा भी है रोचक
मनोज कुमार 24 जुलाई 1937 को ब्रिटिश भारत में छोटे से शहर एबटाबाद (अब पाकिस्तान में) में जन्में थे। उनका असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी था, लेकिन बाद में मनोज कुमार हो गया था। नाम बदलने के पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है। दरअसल, जब वह स्कूल में थे, तब वह दिलीप कुमार की फिल्म 'शबनम' देखने गए थे, तो उनके किरदार से प्रभावित होकर उन्होंने अपना नाम उसी किरदार के नाम पर मनोज कुमार रख लिया था। 'फैशन' मनोज कुमार की पहली फिल्म थी, जो साल 1957 में आई थी।
मनोज कुमार की यादगार फिल्में व अवॉर्ड्स
बता दें कि मनोज कुमार की ज्यादातर फिल्में देशभक्ति के भाव से भरी हुई होती थीं। 'उपकार', 'क्रांति', 'पत्थर का सनम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'नील कमल', 'अपने हुए पराए', 'अमानत' और 'देशवासी' जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय काम व सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए उन्हें 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' और 'पद्मश्री' जैसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा चुका है। उनके वे किरदार और फिल्में आज भी भारतीय सिनेमा के सुनहरे अध्याय में दर्ज हैं।
मनोज कुमार की संपत्ति
एक्टिंग, फिल्ममेकिंग, डायरेक्शन और रियल एस्टेट की बदौलत उन्होंने अपने लिए बड़ी संपत्ति बनाई। हालांकि, दूसरे एक्टर्स की तुलना में यह कम है। दरअसल, उनकी फिल्मों ने उन्हें स्टारडम तो जरूर दिलाया, लेकिन पैसा कमाने की दौड़ में वह बाकी अभिनेताओं से थोड़े पिछड़ गए। मनोज कुमार की नेट वर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 170 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें:
.