• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mann Ki Baat: 8 साल में कैसे बचाया 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी ? मन की बात में PM ने बताई सफलता की कहानी

भारतीय नववर्ष की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने मन की बात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को एक खास संदेश भी दिया।
featured-img

Mann Ki Baat PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नववर्ष के खास मौके पर मन की बात की। पीएम मोदी ने चैत्र नवरात्रि, भारतीय नववर्ष सहित आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों के लिए देश के लोगों को बधाई दी। (Mann Ki Baat PM Modi) इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास संदेश भी दिया। जिसमें उन्होंने पिछले दिनों जल संरक्षण के प्रयासों के तहत बर्षा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी। वहीं लोगों से भी बारिश की बूंदों को सहेजकर जल संरक्षण की अपील की।

PM मोदी ने भारतीय नववर्ष की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देश के लोगों के साथ मन की बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देश के लोगों को चैत्र नवरात्रि सहित आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है और आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की धूम दिखेगी। यह पूरा महीना त्योहारों का है, देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई।

वर्षा जल संरक्षण का दिलचस्प आंकड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की  बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को एक खास संदेश भी दिया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित कर हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के काम हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  मैं आपको एक दिलचस्प आंकड़ा देता हूं। पिछले 7-8 साल में तालाब, टैंक सहित अन्य स्रोतों से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से भी ज्यादा पानी का संरक्षण किया जा चुका है।

Mann Ki Baat PM Modi

MY BHARAT कलैंडर का लें अनुभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान MY Bharat कलैंडर को लेकर भी चर्चा की, जिसे गर्मी की छुट्टियों के मकसद से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि इस कैलेंडर में शामिल स्टडी टूर से आप जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा वाइब्रेट विलेज अभिान में शामिल होकर सीमावर्ती गांवों का अनुभव ले सकते हैं। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में रैपर हनुमान काउंड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब स्वदेशी खेल प्रसिद्ध संस्कृति के तौर पर घुल मिल रहे हैं। रैपर हनुमान काइंड का गाना तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसमें कलारिपयडू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है।

पैरा गेम्स के खिलाड़ियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में फिट इंडिया कार्निवल को लेकर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार फिट इंडिया कॉर्निवल हुआ, जिसमें 25 हजार लोग शामिल हुए। इन सभी का मकसद फिट रहना और फिटनेस को लेकर लोगों को जागरुक करना है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दिनों पैरा गेम्स में प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले पैरा गेम्स में एक बार फिर खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इससे पता चलता है कि पैरा स्पोर्ट कितना लोकप्रिय हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2082: ईसा से 57 वर्ष पहले शुरू हो चुका था विक्रम संवत, जानें हिंदू नव वर्ष का इतिहास

यह भी पढ़ें: New Financial Year: अमेरिकी टैरिफ और RBI की MPC...क्या इनसे तय होगा नए वित्त वर्ष का भविष्य?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज