नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इस आदमी ने अपने दांतों से खींची 279 टन वजनी ट्रेन! वीडियो देख रह जाएगें दंग

मिस्र के अशरफ मोहम्मद सुलेमान ने दांतों से 279 टन की ट्रेन खींचकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया! वायरल वीडियो देखिए और जानिए कैसे किया ये कमाल।
08:56 PM Apr 13, 2025 IST | Girijansh Gopalan

दांतों से सिर्फ खाना चबाया जाता है? तो जरा रुकिए, क्योंकि मिस्र का एक शख्स ऐसा है जिसने अपने दांतों से न खाना चबाया, न कोई बर्गर कुतरा, बल्कि सीधे 279 टन वजनी ट्रेन को खींच डाला! हां, ये कोई मजाक नहीं, न ही किसी सुपरहीरो फिल्म का सीन है। ये हकीकत है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी। मिस्र के अशरफ मोहम्मद सुलेमान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि लोग बस देखते रह गए और ट्रेन पटरी पर सरकती चली गई।

कौन है ये दांतों वाला बाहुबली?

नाम है अशरफ मोहम्मद सुलेमान। मिस्र का ये शख्स ऐसा जुनूनी है कि इसके सामने ट्रेन भी हल्की पड़ जाए। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ जुटी थी, लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बना रहे थे, और सुलेमान? वो बस मुंह में रस्सी दबाए, आंखों में चमक और जोश में ऐसा डूबा था जैसे अब ट्रेन को नहीं, पूरा स्टेशन ही खींच लेगा। 279 टन की ट्रेन को दांतों से खींचकर इस बंदे ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। गिनीज वालों ने खुद इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें सुलेमान ट्रेन को खींचते हुए ऐसा दिख रहा है जैसे बस यही उसका रोज का काम हो।

कैसे कर डाला ये कमाल?

अब ये कोई जादू-टोना नहीं है। सुलेमान ने इसके लिए सालों मेहनत की है। अपने शरीर को, खासकर जबड़ों को, इस तरह ट्रेन किया कि वो किसी भी वजन को झेल सकें। मानसिक ताकत तो ऐसी कि पत्थर भी पिघल जाए। सुलेमान ने बताया कि वो लंबे वक्त से इस रिकॉर्ड के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। बस सही मौके का इंतजार था। और जब मौका मिला, तो भाई ने ऐसा धमाल मचाया कि दुनिया देखती रह गई।

 

इंटरनेट पर हंगामा

जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर आया, बस तहलका मच गया। लाखों लोगों ने इसे देखा, लाइक किया और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कोई कह रहा है, “ये इंसान नहीं, कोई मशीन है!” तो कोई बोला, “भाई, इसके दांत तो स्टील के होंगे!” एक यूजर ने तो लिख दिया, “मुझे कोई ख्वाब से जगाए, ये क्या हो रहा है?” लोग हैरान हैं कि आखिर दांतों से इतना वजन कैसे खींचा जा सकता है, वो भी बिना टूटे! तो दोस्तों, अगली बार जब दांत साफ करने की सोचें, तो जरा सुलेमान को याद कर लेना। क्योंकि दांत सिर्फ मुस्कुराने के लिए नहीं, बल्कि ट्रेन खींचने के लिए भी काम आ सकते हैं!

ये भी पढ़ें:हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की कराई शाही शादी, विदाई में जो किया वो देख लोग रह गए दंग

Tags :
279 ton train279 टन वजनी ट्रेनAshraf Mohammad SuleimanEgypt strongmanGuinness World Recordhuman strengthincredible featinternet sensationrailway platformtrain pulled with teethviral videoअविश्वसनीय उपलब्धिअशरफ मोहम्मद सुलेमानइंटरनेट सनसनीगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डदांतों से खींची गई ट्रेनमानव शक्तिमिस्र के ताकतवर व्यक्तिरेलवे प्लेटफॉर्मवायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article