नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Viral: प्यार में मिले धोखे से परेशान शख्स ने बकरी से रचाई शादी

प्यार में बार-बार धोखा मिलने से परेशान शख्स ने बकरी से शादी कर ली! पूरी हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी सोशल मीडिया पर मचा रही धूम। जानिए पूरी खबर!
10:04 PM Mar 31, 2025 IST | Girijansh Gopalan

प्यार वाकई अंधा होता है! ये सिर्फ कहावत नहीं, बल्कि एक हकीकत बन चुकी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी शादी की खबर वायरल हो रही है, जिसे जानकर लोग हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं। मामला कुछ ऐसा है कि एक भारतीय शख्स ने प्यार में मिले बार-बार के धोखे से तंग आकर इंसानों से भरोसा ही उठा लिया और अपनी जीवन संगिनी एक बकरी को बना लिया। जी हां, आपने सही सुना! शख्स ने बाकायदा हिंदू रीति-रिवाजों के तहत बकरी से शादी कर ली।

बकरी को बनाया जीवनसंगिनी

प्यार की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन इतना भी क्या अंधा प्यार कि इंसानों से मोहभंग होने के बाद शख्स बकरी से शादी रचा ले! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस शादी की तस्वीरें और वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं। कुछ लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं तो कुछ हंसी-ठिठोली कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स कई बार रिलेशनशिप में धोखा खा चुका था। कई बार के ब्रेकअप के बाद उसका प्यार और रिश्तों से विश्वास ही उठ गया। फिर उसने तय कर लिया कि अब किसी इंसान से नहीं, बल्कि एक बकरी से शादी करेगा।

मांग भरकर की शादी!

सोशल मीडिया पर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, इस शख्स ने पूरी विधि-विधान के साथ बकरी से शादी रचाई। मांग भरने से लेकर सारे हिंदू रीति-रिवाज निभाए गए। शादी के बाद शख्स ने कहा कि बकरी के साथ उसे जिस तरह का अपनापन महसूस होता है, वो किसी भी इंसान के साथ नहीं हुआ।
इस अजीबोगरीब शादी की खबर वायरल होते ही लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने कहा, ‘मेड फॉर इच अदर’, तो किसी ने लिखा, ‘आपको प्यार नहीं, इलाज की जरूरत है’। वहीं, कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए यह तक लिख दिया कि कुछ दिन बाद खबर आएगी कि झगड़ा हुआ और मटन बिरयानी बन गई!

 

सोशल मीडिया पर छाई शादी

ये अनोखी शादी इंस्टाग्राम पर @famous.pulse हैंडल से शेयर की गई थी। पोस्ट के मुताबिक, यह शादी हिंदू परंपराओं के तहत संपन्न हुई। यह खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि कुछ ही घंटों में इस पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए, जबकि हजारों कमेंट्स की बौछार हो गई। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ने बकरी से शादी की हो। इससे पहले भी इंडोनेशिया में एक 44 साल के शख्स सैफुल आरिफ ने भी कुछ ऐसा ही किया था। वहीं, पाकिस्तान के सिंध इलाके में भी भील समुदाय के एक युवक ने बकरी को अपना जीवनसाथी बना लिया था।

यूजर्स ने लिए मजे

इस शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने शख्स को ट्रोल किया, तो कुछ ने सहानुभूति जताई।
एक यूजर ने लिखा, “ये तो बकरी का भी नुकसान कर दिया भाई!”
दूसरे ने लिखा, “अब शादी के एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट देंगे? चारा?”
किसी ने मजाक में लिखा, “जल्द ही खबर आएगी कि दोनों में झगड़ा हुआ और फिर बिरयानी बन गई।”
वहीं, एक ने तो यह तक कह दिया, “प्यार अंधा होता है, लेकिन इतना अंधा?!”

कहां से आते हैं ऐसे लोग?

इस खबर के बाद एक सवाल सबके मन में आ रहा है—ऐसे लोग आखिर होते कहां हैं? कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं, जिनकी सच्चाई पर सवाल उठते हैं। फिलहाल, इस शादी की प्रामाणिकता को लेकर कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय जरूर बन गई है।

अनोखी शादियां पहले भी हो चुकी हैं

अगर आपको यह मामला अजीब लग रहा है, तो जान लें कि पहले भी दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब मामले सामने आ चुके हैं। किसी ने तकिए से शादी कर ली, तो किसी ने अपनी कार से। कुछ समय पहले अमेरिका में एक महिला ने एक पुल से शादी रचाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। ऐसे मामलों पर यकीन करना मुश्किल होता है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने वाइपर से की पति की कुटाई, कहा- "तेरा हाल भी सौरभ जैसा कर दूंगी" , Video वायरल

 

Tags :
lman marries goatShocking newssocial media viralstrange love storyunusual weddingViral Newsweird wedding

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article