नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मगरमच्छ को गले लगाने वाला वीडियो वायरल, देखकर लोग बोले- 'भाई, ये तो पागलपन है!'

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है ये वीडियो, जिसमें जे ब्रूअर विशालकाय डार्थ गेटर को गले लगा रहा है। लोग बोले- भाई, ये हिम्मत है या पागलपन? देखें पूरी खबर!
12:59 PM Apr 09, 2025 IST | Girijansh Gopalan

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की सांस अटक जाए। एक शख्स बिना किसी डर के विशालकाय मगरमच्छ को गले लगा रहा है, वो भी ऐसे जैसे कोई दोस्त से मिल रहा हो। ये क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गई और लोग हैरान रह गए कि भाई, ये हिम्मत कैसे जुटाई!

मगरमच्छ के साथ चिल करता शख्स

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक आदमी जमीन पर लेटा हुआ है और उसके बगल में एक ऐसा मगरमच्छ है, जिसे देखकर शेर भी दो बार सोचे। लेकिन इस भाई को जरा भी खौफ नहीं। वो बड़े आराम से मगरमच्छ के साथ लेटा है और उसे प्यार से गले लगा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों पुराने दोस्त हों। ये नजारा इतना हैरान करने वाला है कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे।

इंस्टाग्राम पर मचा बवाल

इस गजब के वीडियो को @jayprehistoricpets नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करने वाले जे ब्रूअर ने बताया कि ये मगरमच्छ कोई आम जानवर नहीं, बल्कि 'डार्थ गेटर' है. जे का कहना है कि वो इसके साथ कुश्ती कर रहे हैं और ये उनका सपना पूरा करने का तरीका है। उन्होंने कहा, "आपको ये पागलपन लगेगा, लेकिन मैं अपने सपने को जी रहा हूं। कुश्ती रिंग में उतरना मेरा हमेशा से ख्वाब था और डार्थ गेटर मेरा बेस्ट पार्टनर है।"

कौन है ये जे ब्रूअर?

जे ब्रूअर अमेरिका के कैलिफोर्निया में 'द रेप्टाइल जू' के फाउंडर हैं। वो और उनकी बेटी जूलियट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इंस्टाग्राम पर जे को 85 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी प्रोफाइल ऐसी ही धांसू रील्स से भरी पड़ी है। 7 अप्रैल को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ आ गई है।

लोगों के रिएक्शन- 'हिम्मत या पागलपन?'

लोगों ने कमेंट में जमकर अपनी भड़ास निकाली है. एक यूजर ने लिखा, "भाई, तेरी हिम्मत को सलाम है।" दूसरे ने चेतावनी देते हुए कहा, "इससे दूर रहो, कब लपक ले पता भी नहीं चलेगा।" किसी ने इसे खतरनाक स्टंट बताया तो किसी ने सीधे कह दिया, "ये तो सरासर पागलपन है।" वैसे, डार्थ गेटर को कैलिफोर्निया में पालतू जानवर की तरह रखना गैरकानूनी है, क्योंकि ये बेहद खूंखार प्रजाति है।

क्या है पूरा माजरा?

जे ब्रूअर का कहना है कि वो अपने इस अनोखे शौक को जी रहे हैं, लेकिन लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। वीडियो देखकर एक बात तो साफ है- ऐसा नजारा रोज-रोज नहीं दिखता। अब ये हिम्मत है या फिर कुछ और, ये तो आप ही बताइए!

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु के स्कूली बच्चों का डांस वीडियो हुआ वायरल, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

Tags :
Californiacrocodile wrestlingdangerous stuntdarth gatorInstagram reelsjay brewerman hugging crocodilereptile zoosocial media viralviral videoइंस्टाग्राम रील्सकैलिफोर्नियाखतरनाक स्टंटजे ब्रेवरडार्थ गेटोरमगरमच्छ कुश्तीमगरमच्छ को गले लगाता हुआ आदमीवायरल वीडियोसरीसृप चिड़ियाघरसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article