• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

खतरनाक कोबरा के सामने शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

एक इंसान ने खतरनाक कोबरा से भिड़ते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया जो देख लोगों के होश उड़ गए। वीडियो में शख्स कोबरा के साथ सिर टकराते दिखा, जैसे बैल आपस में भिड़ते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो ताबड़तोड़ वायरल है।
featured-img

सोशल मीडिया नाम की इस दुनिया में रोज़ कुछ ना कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आंखें फटी की फटी रह जाती हैं और दिमाग घूम जाता है। यहां कब क्या दिख जाए, कुछ पता नहीं चलता। कोई कहीं खड़ा होकर उल्टा सीधा डांस कर देता है, कोई ट्रैक्टर को हेलीकॉप्टर बना देता है और कोई तो ऐसे कारनामे कर जाता है, जिसे देखके लगता है कि भाई इस दुनिया में सब कुछ मुमकिन है। अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे – “ये आदमी है या कोई फिल्मी हीरो?” क्योंकि इसमें एक शख्स किसी मामूली जानवर से नहीं बल्कि किंग कोबरा से सींग भिड़ाता नजर आ रहा है। जी हां, वो भी ऐसे जैसे दो बैल अखाड़े में भिड़ते हैं। यकीन नहीं हो रहा? चलिए पूरी कहानी सुनिए।

किंग कोबरा से भिड़ा इंसान, खेला मौत का खेल

इस वायरल वीडियो में एक शख्स है, जो सीधे-सपाट मौत से आंख मिला रहा है। सामने किंग कोबरा खड़ा है, वही जो दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। जिसको देखकर अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है। लेकिन इस बंदे को देखो, डर नाम की चीज जैसे इसके शब्दकोश में ही नहीं है। शुरुआत में ये शख्स कोबरा के फन के ऊपर हाथ रखता है। अब यहां तक तो कई लोग कर लेते हैं, जो सांपों के साथ काम करते हैं। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो देखकर हर किसी की रूह कांप गई।
भाईसाहब ने धीरे से अपना सिर कोबरा के फन के पास ले जाकर ऐसे टकराया, जैसे गांव के दो बैल लड़ाई के दौरान सींग भिड़ाते हैं। ना डर, ना घबराहट, ना कोई झिझक। पूरा का पूरा सिर ऐसे भिड़ा दिया जैसे कोई खेल चल रहा हो।

क्या ये कोई सर्कस था या स्टंट? नहीं जनाब, ये असली वीडियो है

अब ये मत सोचिए कि ये कोई फिल्मी सीन है या एडिट किया गया वीडियो है। ये वीडियो असली है और इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को @panjipetualang_real नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जब से वीडियो पोस्ट हुआ है, तब से अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और व्यूज़ तो पूछिए मत, लाखों-करोड़ों तक पहुंच चुके हैं। लोगों के रिएक्शन भी गज़ब आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि ‘भाई, इस इंसान में तो सुपरपावर है’। तो कोई बोल रहा है – ‘पहली बार कोई सांप क्यूट लगा’। वहीं एक जनाब तो लिख गए – “कोबरा सिर्फ अच्छे लोगों को ही बख्शते हैं।”

कोबरा से खेलने का मतलब होता है, मौत से आंख मिलाना

कोबरा कोई ऐसा-वैसा सांप नहीं है। ये दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है। इसके एक डस से इंसान की जान चंद मिनटों में चली जाती है। ऐसे में अगर कोई इसके सामने सिर झुकाए और उसे टकराए, तो या तो वो पागल है या फिर असली योद्धा। इस वीडियो में जो बंदा दिख रहा है, वो किसी सर्प-प्रेमी से कम नहीं लगता। उसकी बॉडी लैंग्वेज में कोई डर नहीं है, बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे दोनों – इंसान और सांप – एक-दूसरे को समझते हों। कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ये बंदा शायद सांपों को पालता हो या फिर कोई स्नेक ट्रेनर हो।

यूज़र्स ने किया रिएक्शन बम फोड़ना शुरू

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपने-अपने विचार उड़ेलने शुरू कर दिए। कोई हैरान था, कोई तारीफों के पुल बांध रहा था, तो कोई डरा हुआ था।

एक यूज़र ने लिखा – “वैसे तो मुझे सांपों से बहुत डर लगता है लेकिन पहली बार मुझे कोई सांप क्यूट लगा है।”
दूसरे ने कहा – “कोबरा सिर्फ अच्छे लोगों को ही बक्शते हैं।”
तीसरे ने कमेंट किया – “इस शख्स के पास काफी शक्ति है और बहुत पॉजिटिव वाइब्स हैं।”
और एक ने तो यहां तक कह दिया – “कोबरा को इस तरह शांत कर पाना आसान नहीं है लेकिन इस शख्स ने करके दिखाया है।”

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरियाई ऑटो ड्राइवर! देखकर हैरान हुए विदेशी-Video हो रहा वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज