नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जब तक दीदी यहां है तब तक मैं आपकी रक्षा करूंगी, वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं होगा - ममता बनर्जी

Mamata Banerjee On Waqf Amendment Act: वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर राजनीति में अभी भी उबाल है। विपक्षी पार्टियां सत्तापक्ष पर हमलावर है।
06:05 PM Apr 09, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Mamata Banerjee On Waqf Amendment Act: वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर राजनीति में अभी भी उबाल है। विपक्षी पार्टियां सत्तापक्ष पर हमलावर है और सत्तारूढ़ एनडीए पर मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगा रही है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर दिया। टीएमसी नेता ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में जैन समुदाय के एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।

ममता ने वक्फ बिल पर दिया बयान

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं। उन्होंने कहा कि भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके। आप मैसेज देते हैं कि सभी को एक साथ रहना है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने लोगों से अपील की है कि वे उन लोगों की बातों पर ध्यान न दें जो उन्हें सियासी तहरीक शुरू करने के लिए उकसाते हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक को 3 अप्रैल को सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तिखी बहस के बीच लोकसभा में पास हुआ था। इसके बाद राज्यसभा ने भी इस बिल को हरी झंडी दे दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोलीं CM ममता?

मंगलवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति देखिए। इस समय यह विधेयक पारित नहीं होना चाहिए था। बंगाल में 33 फीसदी अल्पसंख्यक हैं। मुझे उनके साथ क्या करना चाहिए?' ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा, 'इतिहास बताता है कि बंगाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत सभी एक साथ थे। विभाजन बाद में हुआ और जो लोग यहां रह रहे हैं, उन्हें सुरक्षा देना हमारा काम है।'

ममता ने लोगों से की ये अपील

मुख्यमंत्री ने एतिहाद के तौर पर जोर देते हुए कहा कि अगर लोग एक साथ खड़े होते हैं, तो वे कई चीजें हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ममता ने कहा,'कुछ लोग आपको इकट्ठा होने और आंदोलन शुरू करने के लिए उकसाएंगे। मैं आप सभी से ऐसा न करने की अपील करूंगी। कृपया याद रखें कि जब दीदी (बनर्जी) यहां हैं, तो वह आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। हमें एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए।' प्रोग्राम में सीएम बनर्जी ने धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं सभी धर्मों के स्थानों पर जाती हूं और ऐसा करना जारी रखूंगी। भले ही आप मुझे गोली मार दें, आप मुझे (उस) एकता से अलग नहीं कर पाएंगे। हर धर्म, जाति, पंथ... सभी मानवता के लिए प्रार्थना करते हैं और हम उनसे प्यार करते हैं।'

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी एयरपोर्ट पर इंडियन बिजनेस विमेन से बदसलूकी! 8 घंटे की हिरासत, पुरुषों ने ली तलाशी—क्या है पूरा मामला?

गुरमीत राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, सरकार फ़िर हुई मेहरबान या है सियासी खेल?

Tags :
Hindi NewsKolkataLatest NewsLok SabhaMamata BanerjeeMamata Banerjee On Waqf Amendment ActMurshibad ViolencePresident Droupadi MurmuRajya SabhaTMCToday hindi NewsWaqf Amendment ActWaqf Amendment Act 2024West Bengal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article