Mamata Banerjee on Murshidabad: योगी सबसे बड़े भोगी, मुर्शिदाबाद दंगा में भाजपा-BSF की मिलीभगत - ममता बनर्जी
Mamata Banerjee on Murshidabad: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक इमामों की सभा में पहुंची। यहां उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। यूपी मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते हैं। ममता बनर्जी बीजेपी पर एकदम लाल-पीली हो गईं।
दंगा को बताया बीजेपी की साजिश
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में कहा कि मुर्शिदाबाद में जो दंगा हुआ वह पहले से प्लानिंग के तहत हुआ था। इसमें बीजेपी, बीएसएफ और सेंट्रल एजेंसीज की मिलीभगत थी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बुलाकर इस प्रकार के दंगे करवाए गए। बता दें कि यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा था कि बंगाल जल रहा है और सीएम चुप्पी साधे हुए हैं। वह दंगाइयों को शांति दूत कर रही हैं। लातों के भूत बातों से नहीं मानने वाले, इनका इलाज एकमात्र डंडा है।
केंद्र और बीएसएफ पर आरोप
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेश के शामिल होने की खबर मिली। क्या बॉर्डर की सेफ्टी बीएसएफ की भूमिका नहीं है? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा नहीं करती है। केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अमित शाह पर नियंत्रण रखने का अनुरोध करूंगी। वे अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए देश को हानि पहुंचा रहे हैं। ममता ने कहा कि बीजेपी बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो फैलाने पर तुली है। ममता बनर्जी ने हिंसा में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें:
Aligarh: "20 साल साथ रह लिए ना, अब इसे भूल जाओ" ससुर से क्या बोला सास के साथ भागा दामाद?