नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर खड़गे का वार, कहा-'PM मोदी गृह मंत्री को करें बर्खास्त'

अमित शाह द्वारा आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी मांग है कि पीएम मोदी गृहमंत्री को बर्खास्त करें या फिर वे पूरे देश से माफी मांगे।
05:14 PM Dec 18, 2024 IST | Shiwani Singh
Mallikarjun Kharge on Amit Shah Controversial Statement on Ambedkar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर लगातार सियासत गरमाई हुई है। अमित शाह के बयान को बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खड़गे ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री को बर्खास्त करें या फिर अमित शाह पूरे देश से माफी मांगे।

गृह मंत्री ने देश के नायक का किया अपमान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री ने दलितों और देश के नायक, जो सबके लिए पूजनीय हैं, उनका अपमान किया है। अमित शाह जी ने संसद में जो कहा, वह बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि आप लोग जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, इतनी बार अगर भगवान का नाम लेते तो आपको सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।

बीजेपी-आरएसएस पर बोला हमला

खड़गे ने BJP-RSS पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं। ये लोग मनुस्मृति को मानने वाले लोग हैं, क्योंकि उसी में स्वर्ग-नरक और जातियों के बारे में कहा और लिखा गया है।

 

ये भी पढ़ेंः 

क्या है संजीवनी योजना? जानिए अरविंद केजरीवाल की इस योजना का किसे मिलेगा फायदा

JNU छात्रनेता उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत, जानें किस जेल में और क्यों बंद हैं खालिद

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने की संजीवनी योजना की घोषणा, बुजुर्गों को फ्री में मिलेगा इलाज

Tags :
Ambedkar controversyAmbedkar statement backlashAmit Shah Ambedkar statementhind first newsKharge attacks Amit ShahKharge demands actionKharge on Amit ShahKharge vs Amit ShahMallikarjun KhargeMallikarjun Kharge on amit shahMallikarjun Kharge on Amit Shah Controversial Statement on AmbedkarPM Modi Amit Shah controversyPM Modi dismiss Amit ShahPolitical row over Ambedkarअमित शाह अंबेडकरअमित शाह बाबा साहब अंबेडकर बयानकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेखड़गे अमित शाहबाब साहब अंबेडकरमल्लिकार्जुन खड़गेमल्लिकार्जुन खड़गे अमित शाह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article