नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mallikarjun Kharge Jaipur: बड़ी-बड़ी बातें करते हो, 56 इंच की छाती है, ये है.. वो है..., मीटिंग में नहीं पहुंचे शर्म की बात है - खड़गे

Mallikarjun Kharge Jaipur: मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश की बदक‍िस्‍मती है।
06:00 PM Apr 28, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Mallikarjun Kharge Jaipur: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश की बदक‍िस्‍मती है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वह शामिल नहीं हुए। खरगे आज यहां ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित कर रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की बदकिस्मती है कि बैठक में सभी पार्टी के लोग आए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नहीं आए। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है।

पीएम बड़ी-बड़ी बातें करते हैं

उन्होंने कहा, ‘‘देश के स्वाभिमान को जब धक्का लगा तो आप बिहार में चुनावी भाषण करते रहे लेकिन आप दिल्ली नहीं आ सके। क्या आपके लिए दिल्ली दूर है बिहार से? बात तो बड़ी बड़ी करते हैं… छप्पन इंच की छाती… मैं लडूंगा… घर में घुसूंगा… कम से उस दिन बिहार से आकर हमारी बैठक में बैठते तो सबको मालूम होता कि आपकी योजना क्या है… आप क्या करने वाले हैं… हमसे क्या मदद चाहते हैं?” खरगे ने कहा, ‘‘ऐसा भाजपा का और प्रधानमंत्री का रवैया है।”

देश सबसे ऊपर है

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सबसे ऊपर देश है, उसके बाद पार्टी और धर्म होगा। देश के लिए सब लोगों को एकजुट होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस देश में सबसे श्रेष्ठ संविधान है जिसके तहत ही हमारा लोकतंत्र चलता है। उन्होंने कहा, “मोदी ने महंगाई और बेरोजगारी दी। इनकी छप्पन इंच की छाती सिकुड़ गई है। ऐसे लोग देश को कमजोर करते हैं।” खरगे ने कहा कि जब-जब कांग्रेस बढ़ती है, तब-तब ये लोग उसको दबाने की कोशिश करते हैं लेकिन हम इस तरह से दबने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:

पहलगाम हमले में चीनी सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल! आतंकी थे हैंडलर्स के संपर्क में, NIA ने किया खुलासा!

पहलगाम आतंकी हमला: टेक्नोलॉजी के जरिए 10 से ज्यादा लोकल दे रहे थे आतंकियों को मदद

Tags :
all party meetingbreaking newsBreaking news HindiLatest news in HindiMallikarjun KhargeMallikarjun Kharge Jaipurpahalgam Terror AttackPM ModiToday's Breaking News in Hindiआज की ताज़ा ख़बरकांग्रेसताजा हिंदी ख़बरेंपहलगाम हमलापीएम मोदीब्रेकिंग न्यूजमुख्य समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article