नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक प्राइवेट बस नियंत्रण खोकर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में ड्राइवर समेत कई लोगों की मौत हुई है।
02:08 PM Dec 10, 2024 IST | Girijansh Gopalan
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक प्राइवेट बस नियंत्रण खोकर गहरी खाई में गिर गई है।

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित आनी में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल यहां एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई है। बस गिरने के बाद कई लोगों की मौत की आशंका है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

खाई में गिरी बस

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित आनी में मंगलवार को एक प्राइवेट बस नियंत्रण खोकर गहरी खाई में गिर गई है। जिसके बाद उस बस के परखच्चे उड़ गये हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचकर रेस्कयू शुरू कर दिया है। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है और कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

कुल्लू में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर निजी बस का नियंत्रण खोने से वो खाई में जा गिरी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में 25 से 30 लोग सवार थे। बता दें कि ये निजी बस श्वाड-नगान सड़क मार्ग के जरिए करसोग से आ रही थी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं कई घायल यात्री बस के आसपास गिरे नजर आ रहे हैं। पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची है।

बस में सवार थे 25-30 यात्री

वहीं इस हादसे के बाद कुल्लू के डीसी एस रवीश ने बताया कि बस में कुल 25 से 30 यात्री सवार थे। वहीं हादसे के तुरंत बाद ही ड्राइवर की मौत हो गई है। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बाकी के घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस में घटना बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक सड़क से ये बस 200 मीटर नीचे गिरी है।

हादसे के बाद का वीडियो आया सामने

बता दें कि इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस सवार लोगों को बाहर निकाला है। बस में सवार कई यात्रियों की मौत हो चुकी है और कई यात्री घायल हैं। वहीं घायलों को फिलहाल अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। हादसे के बाद कई सीनियर अधिकारी भी अस्पताल और घटनास्थल पहुंच रहे हैं।

Tags :
Busbus fell into a ditchbus full of passengers fell into a ditchdriver diedHimachal Policehimachal pradeshkulluMajor road accident in Himachal Pradeshpassengers diedroad accidentकुल्लूखाई में गिरी बसड्राइवर की मौतबसयात्रियों की मौतयात्रियों से भरी बस खाई में गिरीसड़क हादसाहिमाचल पुलिसहिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article