नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है। बता दें कि नक्सलियों के इस हमले में 9 जवान शहीद हुए हैं।
05:15 PM Jan 06, 2025 IST | Girijansh Gopalan
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक नक्सिलयों के इस हमले में अब तक 9 जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं घटना के बाद आस-पास से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाकर उनकी तैनाती की गई है।

नक्सिलयों ने कैसे किया हमला ?

बता दें कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद जवानों लौट रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबल जिस पिकअप वाहन में सवार थे, नक्सलियों ने उसे विस्फोटक से उड़ा दिया है। बता दें कि इस नक्सली हमले में चालक समेत 9 जवानों के शहीद होने की है। घटना के तुरंत बाद मौके पर सुरक्षाबलों की एक टीम भेजी गई है। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी लगाकर रखा था, वहीं जैसे उसके ऊपर से पिकअप गुजरा था, उस दौरान तेज धमाका हुआ था।

मुठभेड़ के बाद लौट रहे थे जवान

इस नक्सली हमले में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 9 जवानों के शहीद होने की सूचना अभी तक मिली है, ये संख्या बढ़ भी सकती है। नक्सली हमला और जवानों के शहीद होने की सूचना की बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है। नक्सलियों ने इस घटना को बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में अंजाम दिया है। गौरतलब है कि बीते रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान वहां से अपने कैंप के लिए लौट रहे थे।

पिकअप पर सवार थे 20 जवान

नक्सलियों ने पिकअप पर सवार 20 जवानों को निशाना बनाया था। बता दें कि जब जवान नारायपुर से लौट रहे थे, तो उस समय ये हमला बीजापुर जिले के कुटरू–बेदरे मार्ग पर अमेली के नजदीक हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी में बैठे जवान एक दम थके हुए थे, क्योंकि वो ऑपरेशन के दौरान चार दिनों तक जंगल में पैदल चले थे। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट के समय वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। इस हमले में घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

नक्सिलयों के खिलाफ अभियान जारी

बता दें कि सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इन कार्रवाई से बौखलाए नक्सली कायराना हरकतों पर उतर आए हैं। यही वजह है कि नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, देश में मिला तीसरा केस; अहमदाबाद में शिशु हुआ पॉजिटिव

Tags :
9 soldiers martyred in IED blast9 soldiers martyred so far in this Naxalite attackAbujhmad of ChhattisgarhChhattisgarhhow did the Naxalites attackIED ब्लास्ट में 9 जवान शहीदMajor Naxalite attack in BijapurNaxalite attackNaxalites once again targeted security forces in Chhattisgarhछत्तीसगढ़ के अबूझमाड़छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमलाछत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनायानक्सली हमलानक्सिलयों के इस हमले में अब तक 9 जवान शहीदनक्सिलयों ने कैसे किया हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article