नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

छत्तीसगढ़ के प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 9 की मौत... कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

छत्तीसगढ़ के मुंगेली प्लांट में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है, कई अन्य मजदूर घायल है।
07:12 PM Jan 09, 2025 IST | Girijansh Gopalan
छत्तीसगढ़ के प्लांट में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मुंगली के कुसुम लोहा प्लांट में चिमनी गिरने से 9 से अधिक मजदूरों की मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू हो गया है, चिमनी के नीचे दबे कई मजदूरों को निकाला जा चुका है, वहीं अभी भी 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

चिमनी के नीचे दबे 30 से अधिक मजदूर

स्थानीय मीडिया द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को जब मजदूर प्लांट में काम कर रहे थे, तभी अचानक चिमनी गिर गई थी। चिमनी के गिरने से 40 से अधिक मजूदर उसके नीचे दब गए थे। जिसके मौके पर मौजदू अन्य लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया था। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 9 से अधिक मजदूरों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 से अधिक मजदूर अभी भी चिमनी के नीचे फंसे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बता दें कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।

घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है और चिमनी के नीचे अभी कई मजदूरों के फंसे होने की संभावना है। पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि गुरुवार की शाम सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दब गये हैं, इस घटना में पुलिस ने 5 से ज्यादा लोगों के मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया है कि घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी के मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

प्लांट के पास मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने घटना का आखों देखी हाल बताया है। उस व्यक्ति ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा है, चिमनी गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोग हिल गए थे। उस व्यक्ति ने कहा कि चिमनी के नीचे अभी भी कई मजदूर भाई दबे हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। हालांकि उनके बचने की संभावना बहुत कम है। चिमनी क्यों गिरी के सवाल पर उस व्यक्ति ने कहा कि इसकी जानकारी उसे नहीं है।

Tags :
9 killed due to chimney collapsea major accident in MungeliChhattisgarh on ThursdayMajor accident in Chhattisgarh's steel plantmany workers feared trappedmore than 30 workers buried under the chimneymore than 40 workers trapped due to chimney collapsemore than 9 workers killed due to chimney collapseMungeli's Kusum plantRescueworkers trapped in the plantकई मजदूरों के दबे होने की आशंकाचिमनी के गिरने से 40 से अधिक मजदूरचिमनी के नीचे दबे 30 से अधिक मजदूरचिमनी गिरने से 9 की मौतचिमनी गिरने से 9 से अधिक मजदूरों की मौतछत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक बड़ा हादसाछत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में बड़ा हादसामजदूर फंसे प्लांट मेंमुंगली के कुसुम प्लांटरेस्क्यू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article