• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mainpuri News: पानी की बोतल छूने पर टीचर ने दलित छात्र की कर दी पिटाई, हाथ की दो अंगुलीं टूटीं

Mainpuri News: मैनपुरी में एक टीचर ने दलित छात्र की पिटाई कर दी। इससे उसके हाथ ही दो अंगुलियां टूट गईं। जब थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई तो परिजन एसपी के पास पहुंचे।
featured-img

Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी से एक घृणित मानसिकता वाली खबर सामने आई है। यहां बच्चों को शिक्षा देने वाले टीचर को खुद अच्छी शिक्षा और व्यवहार की जरूरत है। एक शिक्षक ने दलित छात्र को पीट-पीट कर उसके हाथ की दो अंगुलियां तोड़ दीं। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने टीचर की पानी की बोतल को हाथ लगा दिया था। आरोपी टीचर ने स्कूल में ही बेरहमी से स्टूडेंट की पिटाई कर दी।

बोतल छूने पर पिटाई

घटना के बाद पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा। छात्र ने एसपी से दबंग टीचर मंगल सिंह शाक्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। इसके बाद आरोपी टीचर के विरुद्ध बीएनएस की और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामला थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हरिपुर कैथोली स्कूल का है। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद दबंग टीचर ने दलित स्टूडेंट को धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर ले। पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और उसे अपमानित किया। साथ ही शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत

दलित छात्र थाना किशनी एरिया के नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। उसने किशनी थाने में टीचर के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन दबंग टीचर की शिकायत दर्ज नहीं की गई। इससे नाराज स्टूडेंट के परिजनों ने एसपी को शिकायत की। एसपी ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज