नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाराष्ट्र: सीएम पद पर सस्पेंस, फडणवीस या शिंदे? अजित पवार बनेंगे सीएम मेकर?

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सस्पेंस बरकरार है। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे मुख्य दावेदार हैं।
02:42 PM Nov 27, 2024 IST | Girijansh Gopalan
कौन होगा महाराष्ट्र का नया सीएम?

देशभर की नजर इस समय महाराष्ट्र पर टिकी हुई है। क्योंकि अभी तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि महायुति गठबंधन में सबसे ज्यादा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में और एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के खाते में आई है। ये तो तय है कि इन तीनों पार्टियों में से ही कोई एक नेता मुख्यमंत्री बनेगा। लेकिन महायुति गठबंधन की तरफ से अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफा देने के बाद से ही अलग-अलग नामों पर अटकले लगाई जा रही हैं। लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक इस वक्त सीएम पद के दो दावेदार हैं। जिसमें बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे है। ऐसे में मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लगाने में अजित पवार सीएम मेकर की भूमिका निभा सकते हैं।

महायुति गठबंधन की सरकार

महायुति की कुल 235 सीटों में से बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। इन चुनावी आंकड़ों को देखेंगे तो बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बिना सरकार नहीं बना सकती है। बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 145 का जादुई आंकड़ा चाहिए होगा। इसलिए बीजेपी को किसी एक का साथ जरूर चाहिए। वहीं शिवसेना और एनसीपी भी मिलकर कुछ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि दोनों मिलकर भी सिर्फ 98 सीटों का आंकड़ा ही जोड़ पाएंगे। हालांकि अजित पवार अपना स्टैंड क्लियर कर चुके हैं कि अगर देवेंद्र फडणवीस सीएम बनते हैं, तो इससे उनको कोई परेशानी नहीं है। हालांकि उनके इस बयान से शिवसेना खासी नाराज नजर आ रही है।

 

कौन होगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री

क्या देवेंद्र फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री

बता दें कि पूर्व मंत्री और शिवसेना के पदाधिकारी रामदास कदम ने बीते मंगलवार को कहा था कि अजित पवार की वजह से महायुति में सीएम पद पर दावेदारी करने के लिए शिवसेना की शक्ति कम हो गई है। उन्होंने कहा था कि क्योंकि एनसीपी प्रमुख ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम

अजित पवार के बयान ‘देवेंद्र फडणवीस सीएम बनते हैं, तो इससे उनको कोई परेशानी नहीं’ के बाद माना जा रहा है कि अजित पवार डिप्टी सीएम बन सकते हैं। हालांकि महायुति गठबंधन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति नहीं आया है।

Tags :
Ajit PawarBHARATIYA JANATA PARTYBJP's Devendra Fadnavischief ministerCM Makereknath shindeMaharashtraMaharashtra Assembly Elections 2024Maharashtra Chief Minister Eknath ShindeMahayutiMahayuti allianceNationalist Congress Partyshiv senaShiv Sena Eknath ShindeSuspenseअजित पवारएकनाथ शिंदेनेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चुनाव चिह्न घड़ीबीजेपी के देवेंद्र फडणवीसभारतीय जनता पार्टीमहायुतिमहायुति गठबंधनमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावमुख्यमंत्रीशिवसेनाशिवसेना के एकनाथ शिंदेसस्पेंससीएम मेकर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article