नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर बवाल, BJP नेता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर विवाद बढ़ा। BJP नेता किरीट सोमैया ने अज़ान की तेज़ आवाज़ पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
04:37 PM Feb 16, 2025 IST | Rohit Agrawal
featuredImage featuredImage

महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। मुंबई के भांडुप इलाके में मस्जिदों से तेज आवाज़ में अज़ान देने को लेकर BJP के नेता किरीट सोमैया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सुबह 5:30 बजे भांडुप के सोनपुर इलाके में मोहम्मदिया जामा मस्जिद से तेज़ आवाज़ में अज़ान दी जा रही है, जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है विवाद की जड़?

पूर्व सांसद किरीट सोमैया का कहना है कि उन्हें न केवल भांडुप बल्कि घाटकोपर और अन्य इलाकों से भी लगातार लाउडस्पीकर की शिकायतें मिल रही थीं। जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि मस्जिद कमेटी हर 30 दिन में एक बार पुलिस से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने की अनुमति मांगती है। जिसे पुलिस स्वीकृति दे देती है। इस तरह, यह अनुमति पूरे साल के लिए वैध मानी जाती है, जो सोमैया के अनुसार गैरकानूनी है।

BJP नेता किरीट सोमैया के आरोप

BJP नेता ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वे लाउडस्पीकर के खिलाफ व्यापक अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को शिकायत दर्ज करने के बाद भांडुप पुलिस ने मस्जिद कमेटी से बातचीत की और लाउडस्पीकर को हटाने या उसकी आवाज़ कम करने के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप शुक्रवार को अज़ान की आवाज़ कम कर दी गई।

स्थानीय लोगों का दावा

इस विवाद पर स्थानीय निवासियों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया जा रहा है। उनका आरोप है कि पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान यह मुद्दा उठाया गया था और अब BMC चुनाव से पहले इसे दोबारा विवाद का विषय बनाया जा रहा है।

यह भी जानें: कल से बदल जाएंगे FASTag के नियम, जुर्माने से बचना है तो फौरन जान लें ये बातें

वहीं स्थानीय मुस्लिम समुदाय का कहना है कि वे कभी भी दूसरे धर्मों पर सवाल नहीं उठाते, फिर उन्हें बार-बार निशाना क्यों बनाया जा रहा है? उनका दावा है कि आम जनता को इससे कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन राजनेता जानबूझकर इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं।

Tags :
BJP vs OppositionBMC Election IssueKirit Somaiya ComplaintMaharashtra Loudspeaker Banmaharashtra-politics-Mosque Azaan ControversyReligious Sound Pollution

ट्रेंडिंग खबरें