• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महाराष्ट्र सरकार ने पेश किया 2025-26 का बजट, लाडकी बहिन योजना को 36 हजार करोड़, आगरा में बनेगा शिवाजी महाराज का स्मारक

महाराष्ट्र बजट 2025-26 में लाडकी बहिन योजना को 36 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए। आगरा में शिवाजी महाराज का स्मारक बनेगा। जानिए पूरी खबर।
featured-img

महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में लाडकी बहिन योजना के लिए राशि बढ़ाकर 36 हजार करोड़ रुपये कर दी गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि योजना के तहत 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये की मदद कब शुरू होगी। इसके अलावा, बजट में आगरा में शिवाजी महाराज के स्मारक बनाने की योजना का भी ऐलान किया गया है।

लाडकी बहिन योजना को मिली बड़ी राशि

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन" योजना के तहत जुलाई 2024 से करीब 2 करोड़ 53 लाख महिलाओं को वित्तीय लाभ दिया जा रहा है। इस पर अब तक 33,232 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए राशि बढ़ाकर 36,000 करोड़ रुपये कर दी गई है। पिछले साल 6 जुलाई को महायुति सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन ने महिलाओं को 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

आगरा में बनेगा शिवाजी महाराज का स्मारक

बजट में एक बड़ा ऐलान यह भी किया गया कि आगरा में शिवाजी महाराज का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। अजित पवार ने कहा कि मुगलों की नजरबंदी से आगरा से भागना शिवाजी के जीवन का एक प्रेरणादायक प्रसंग है। इस स्मारक के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अलावा, पुणे के अम्बेगांव में शिवश्रुति प्रोजेक्ट का निर्माण भी जारी है। इस प्रोजेक्ट के दो चरण पूरे हो चुके हैं, और बाकी काम को तेजी से पूरा करने के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये और आवंटित किए हैं।

नई औद्योगिक नीति: 40 लाख करोड़ का निवेश

अजित पवार ने बजट में महाराष्ट्र की नई औद्योगिक नीति का भी जिक्र किया। इस नीति के तहत 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 50 लाख नौकरियों के सृजन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र को विकास केंद्र के रूप में लगातार विकसित किया जा रहा है, और 2047 तक यहां की अर्थव्यवस्था 1.5 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी।

वधावन बंदरगाह और बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव

बजट में वधावन बंदरगाह के विकास का भी ऐलान किया गया। अजित पवार ने कहा कि यह बंदरगाह 2030 तक चालू हो जाएगा। इसके अलावा, मुंबई के लिए तीसरा एयरपोर्ट भी वधावन बंदरगाह के पास बनाने का प्रस्ताव है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का एक स्टेशन भी इसी बंदरगाह के करीब बनाया जाएगा।

शिरडी एयरपोर्ट पर रात में उतरेंगे विमान

अजित पवार ने बजट में यह भी घोषणा की कि शिरडी एयरपोर्ट पर जल्द ही रात के समय विमानों के उतरने की सुविधा शुरू होगी। इसके अलावा, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें अगले महीने से शुरू हो जाएंगी। इस एयरपोर्ट का 85% काम पूरा हो चुका है, और परीक्षण भी सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं।

24 लाख और महिलाएं बनेंगी 'लखपति दीदी'

बजट में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 22 लाख महिलाओं को 'लखपति दीदी' की उपाधि से सम्मानित किया गया है। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 24 लाख और महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

सौर ऊर्जा पर जोर

प्रधानमंत्री सूर्य घर विद्युत योजना के तहत महाराष्ट्र में 1 लाख 30 हजार घरेलू उपभोक्ताओं ने 500 मेगावाट से अधिक क्षमता के रूफटॉप सौर ऊर्जा सेट स्थापित किए हैं। इन उपभोक्ताओं को अब तक 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी दी गई है। अब सरकार 0 से 100 यूनिट बिजली की खपत करने वाले 1.5 करोड़ उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर पावर सेट खरीदने पर सब्सिडी देने की योजना शुरू करने जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4.42 लाख घर

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-1 के तहत 4 लाख 42 हजार 748 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 2 लाख 8 हजार 304 आवास बनाए जा चुके हैं। बाकी घरों का निर्माण इस साल 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत अगले 5 सालों में 5 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें:वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर सरकार की क्या है प्लानिंग? संसद में कब होगा पेश?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज