महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड, अब तक 5 नक्सली ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस एनकाउंटर में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर है। जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवान भी घायल हुए हैं। बता दें कि मुठभेड छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके भामरागढ़ तहसील के कोपर्शी के जंगल क्षेत्र में चल रहा है।
5 नक्सली मारे गए
गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल ने बताया कि महाराष्ट्र के कोपर्शी के जंगल क्षेत्र में एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में 5 नक्सली मारे गए। उक्त जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है, और मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
मुठभेड़ में नक्सिलियों को भारी नुकसान पहुंचा
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक जहां मुठभेड चल रही है वहां नक्सल विरोध विशेष दस्ता सी-60 को भेजा गया है। इस मुठभेड़ में नक्सिलियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
अगले महीने होने हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
अगले महीने नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में गढ़चिरौली में जारी इस मुठभेड़ को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में एक तो झारखंड में दो चरणों में पड़ेंगे वोट, 23 नवंबर को आएंगे दोनों राज्यों के नतीजे