नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Maharashtra Crime: कंडोम, चाकू और ताश... छात्रों के बैग से मिली आपत्तिजनक चीजों ने टीचर्स के उड़ाए होश!

Maharashtra Crime: नासिक के घाटी स्थित एक स्कूल में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों के बैग से कंडोम के पैकेट, चाकू, ताश के पत्ते सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं।
10:55 PM Apr 08, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के नासिक से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, नासिक के घाटी स्थित एक स्कूल में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों के बैग से कंडोम के पैकेट, चाकू, ताश के पत्ते सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। इन सब चीजों को देखकर टीचर्स की तो आंखें फटी रह गईं। प्रिंसिपल समेट शिक्षकों के जैसे पैरों तले जमीन खिसक गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि घाटी के एक स्कूल में निरीक्षण अभियान चलाया गया था। इस चेकिंग अभियान के दौरान छात्रों के बैग से आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। इनमें कंडोम के पैकेट, ताश के पत्ते (पोकेमॉन इत्यादि), चाकू इत्यादि शामिल हैं। यह तमाम आपत्तिजनक चीजें कई दिनों की जांच में अलग-अलग बच्चों के बैग से बरामद की गईं। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उप-प्रधानाचार्य ने बातचीत में बताया कि निरीक्षण अभियान के दौरान ये सामान बरामद किए गए। हालांकि, छात्रों के बैग में मिली आपत्तिजनक चीजें एक साथ एक ही दिन बरामद नहीं हुईं, बल्कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न छात्रों के बैग से अलग-अलग चीजें मिली हैं।

अभिभावकों ने क्या कुछ कहा

उप-प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति विकसित होने से रोकने के लिए हम हर दिन उनके बैग की जांच करते हैं। अभिभावकों ने स्कूल द्वारा छात्रों के बैग की जांच किए जाने वाले कदम को सही ठहराया और पहल की सराहना की। एक अभिभावक ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल द्वारा लागू की जा रही पहल सही है, क्योंकि यह गलत दिशा में चलने का युग है। माता-पिता के बाद महज शिक्षक ही बच्चों में अच्छे संस्कार डाल सकते हैं। ऐसे में हम इस पहल का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें: Congress: 64 साल बाद अहमदाबाद में कांग्रेस की CWC मीटिंग, किन मुद्दों पर मंथन?

यह भी पढ़ें: Jaipur Bomb Blast Case: जयपुर बम ब्लास्ट केस में चार दोषियों को उम्रकैद, विशेष अदालत का फैसला

Tags :
Crime AlertMaharashtra CrimeNashik CrimeNashik School VIDEONashik StudentsNashik Students Bag VIDEOकॉन्डमनासिक स्कूलनासिक स्कूल बैगपुणे Newsस्कूल बैग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article