• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महाराष्ट्र के भिवंडी में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

Maharashtra Ganesh Visarjan Violent: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी क्षेत्र में गपणति विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई। इस दौरान गणेश प्रतिमा पर उपद्रवियों ने विसर्जन के दौरान पत्थर फेंके। जिससे मंगलवार और बुधवार (18 सितंबर) की रात को...
featured-img

Maharashtra Ganesh Visarjan Violent: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी क्षेत्र में गपणति विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई। इस दौरान गणेश प्रतिमा पर उपद्रवियों ने विसर्जन के दौरान पत्थर फेंके। जिससे मंगलवार और बुधवार (18 सितंबर) की रात को समूहों के बीच तनाव पैदा हो गया।

घटना मंगलवार रात की

जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात भिवंडी के हिंदुस्तानी मस्जिद के पास हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान कई लोग घायल हो गए।

स्थिति अब नियंत्रण में

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ज्ञानेश्वर चव्हाण ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। दोनों समुदायों के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो इस अशांति में शामिल थे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कैसे शुरू हुआ बवाल

बता दें कि भिवंडी में पारंपरिक गणपति विसर्जन जुलूस हिंदुस्तानी मस्जिद के पास शांति से शुरू। जुलूस शांति पूर्वक चल रहा था। इस दौरान एक पत्थर फेंका गया, जिससे कुछ लोगों के बीच विवाद और बहस शुरू हो गई। विवाद देखते ही देखते हंगामे में बदल गई।

एसीपी ज्ञानेश्वर चव्हाण ने कहा, ''स्थिति अब नियंत्रण में है और अशांति में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।''

ये भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में आज से गणेशोत्सव की धूम, जानें क्यों होती है इस दिन गणेशजी की पूजा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज