Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर PM मोदी की नजर, CM योगी से फोन पर की तीसरी बार बात
Mahakumbh Mela Stampede: मौनी अमावस्या में अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गई। बुधवार तड़के हुई इस घटना में 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। वहीं 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और मौजूदा हालात का जायजा लिया। अभी तक की जानकारी के मुताबिक पिछले दो घंटे में पीएम मोदी तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर चुके हैं।
पीएम मोदी खुद नजर बनाए हुए
महाकुंभ में भगदड़ की घटना और बचाव कार्यों पर पीएम मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने सीएम योगी पर फोन पर बात कर महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही अब तक घायलों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। पीएम ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।
नड्डा और शाह ने भी की योगी से बात
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की। जेपी नड्डा ने सीएम योगी से बातचीच के दौराने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की मदद की जाएगी। संगम स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ता सभी तरह से प्रशासन की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।
भीड़ छंटने के बाद अखाड़े करेंगे स्नान
महाकुंभ में भगदड़ के बाद ऐसी ख़बर आ रही थी की अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। लेकिन इसे लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है कि भीड़ छंटने के बाद अखाड़े 11 बजे के बाद अमृत स्नान करेंगे। बता दें कि भगदड़ घटनाक्रम के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े ने सुबह ऐलान किया कि अब अमृत स्नान बसंत पंचमी पर किया जाएगा। बाद में अखाड़ा परिषद का बयान आया कि भीड़ छंटने के बाद स्नान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
- Mahakumbh 2025: जानिए कैसे मची महाकुंभ में भगदड़, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि क्या हुआ?
- Mahakumbh Stampede : महाकुंभ अमृत स्नान को लेकर बड़ी खबर, जल्द शुरू होगा स्नान :रवींद्र पुरी
- Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़, 17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर