नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

NASA के एस्ट्रोनॉट ने शेयर की महाकुंभ की खूबसूरत तस्वीरें, अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिखता है नजारा

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और केमिकल इंजीनियर डोनाल्ड रॉय पेटिट को उनकी खगोल-फोटोग्राफी और नवाचार के लिए जाना जाता है। उन्होंने महाकुंभ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
12:17 PM Jan 28, 2025 IST | Vyom Tiwari

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला, जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और मानवीय आयोजन है, अब सिर्फ जमीन से ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष से भी कैद किया जा रहा है। हाल ही में, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने रविवार रात महाकुंभ की अद्भुत तस्वीरें अंतरिक्ष से खींची। इन तस्वीरों में महाकुंभ मेला और टेंट सिटी का नजारा बहुत ही शानदार दिख रहा है।

ISS से ली गई तस्वीरों में गंगा नदी के किनारे पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रोशनी से जगमगा रहा है। ये तस्वीरें एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में महाकुंभ मेले की भव्य रोशनी और श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ ने गंगा के तट को एक अलग ही रूप दे दिया। अंतरिक्ष से ली गई ये तस्वीरें इस धार्मिक आयोजन की विशालता को साफ तौर पर दिखाती हैं।

NASA एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने शेयर की तस्वीर

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से तस्वीरें शेयर करते हुए डॉन पेटिट ने बताया कि 2025 के महाकुंभ मेले का एक अद्भुत दृश्य देखा गया। गंगा नदी के किनारे दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा रोशनी से चमक रहा था।

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और केमिकल इंजीनियर डोनाल्ड रॉय पेटिट, जिन्हें खगोल-फोटोग्राफी और इनोवेशन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है, ने अंतरिक्ष में पहली पेटेंटेड वस्तु "जीरो जी कप" का आविष्कार किया था। 69 साल की उम्र में पेटिट NASA के सबसे सीनियर एक्टिव एस्ट्रोनॉट हैं और पिछले 555 दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में हैं।

ISRO ने भी साझा की तस्वीरें

ISRO ने संगम नगरी और महाकुंभ की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में महाकुंभ मेले और शिवालय पार्क को दिखाया गया है। ISRO ने 6 अप्रैल 2024 को प्रयागराज परेड ग्राउंड की टाइम सीरीज तस्वीरें ली थीं, और फिर 22 दिसंबर 2024 को भी तस्वीरें लीं, जिसमें महाकुंभ की तैयारियां और शिवालय पार्क का विकास दिख रहा है।

ISRO ने 12 एकड़ में बने शिवालय पार्क की 3 अलग-अलग तारीखों पर तस्वीरें लीं। ये तस्वीरें राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NSRC) की वेबसाइट पर डाली गई हैं। इसके साथ ही त्रिवेणी संगम की टाइम सीरीज तस्वीरें भी साझा की गईं, जो सितंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक के अंतराल को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों में गंगा पर बने पीपा पुल भी दिखाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रशासन इन सैटेलाइट तस्वीरों का इस्तेमाल महाकुंभ मेले में दुर्घटनाओं और भगदड़ को कम करने के लिए कर रहा है।

26 फ़रवरी तक चलेगा महाकुंभ

महाकुंभ, जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, में लाखों लोग गंगा नदी में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करते हैं। अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान करके इस अनुभव का लाभ ले चुके हैं। इस साल का पहला अमृत स्नान 13 जनवरी को हुआ था, जबकि दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होगा।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Ganga river Kumbh MelaISRO satellite imagesISS pictures of Kumbh MelaKumbh Mela HighlightsKumbh Mela news in HindiKumbh Mela photosKumbh Mela satellite imagesKumbh Mela space imagesKumbh Mela spiritualMahakumbh 2025Mahakumbh Mela 2024Mahakumbh Mela 2025Mahakumbh mela timelinePrayagraj Kumbh Melaकुम्भ मेला फोटोकुम्भ मेला सैटेलाइट तस्वीरेंगंगा नदी कुम्भ मेलामहाकुंभ 2024महाकुंभ की भव्यतामहाकुंभ मेला 2025महाकुंभ मेला 2025 इंडियामहाकुंभ मेला प्रभव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article