नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शर्मनाक! महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो वायरल, 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज

महाकुम्भ की महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेचने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
11:14 AM Feb 21, 2025 IST | Vyom Tiwari

महाकुंभ 2025 में स्नान कर रही महिलाओं की निजता भंग करने और उनके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर बेचने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की है। इससे पहले, 17 फरवरी को एक इंस्टाग्राम अकाउंट और 19 फरवरी को एक टेलीग्राम चैनल के खिलाफ भी ऐसा ही मामला दर्ज किया गया था। अब तक कुल 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान हो चुकी है और पुलिस ने तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं।

कुंभ मेला पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दर्ज किया मामला

सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो और फोटो गलत तरीके से फैलाए और बेचे जा रहे थे। यह महिलाओं की निजता और सम्मान का उल्लंघन है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुंभ मेला पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मामला दर्ज किया है और संबंधित प्लेटफॉर्म्स से इन अकाउंट्स के संचालकों की जानकारी मांगी गई है।

इन 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दर्ज हुई FIR:

फेसबुक अकाउंट्स: 

यूट्यूब अकाउंट्स:

इंस्टाग्राम अकाउंट:

desi.rasiya.video @desi.rasiya.video

अब तक दो मामलों में FIR दर्ज

1️⃣ पहला मामला (17 फरवरी 2025, प्रयागराज) – पुलिस ने Instagram अकाउंट (@neha1224872024) के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस अकाउंट से कुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे। पुलिस ने Meta से इस अकाउंट के संचालक की जानकारी मांगी है और जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

2️⃣ दूसरा मामला (19 फरवरी 2025) – पुलिस ने Telegram चैनल (CCTV CHANNEL 11) पर केस दर्ज किया है। इस चैनल पर महिलाओं के स्नान के वीडियो को पैसों के बदले बेचने का दावा किया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

अकाउंट्स पर लगातार नजर रखी जा रही

पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है, जो महिलाओं के नहाने के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अकाउंट्स पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर कोई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें या वीडियो शेयर करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
illegal video sellingKumbh Mela viral videoMahakumbh 2025 scandalMahakumbh controversysocial media crimeUP Police FIRwomen privacy violationअवैध वीडियो बिक्रीकुंभ मेला वीडियो लीकमहाकुंभ 2025 विवादमहाकुंभ स्कैंडलमहिलाओं की निजता भंगयूपी पुलिस एफआईआरसोशल मीडिया अपराध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article