नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाकुंभ में स्नान करती लड़कियों के वीडियो लीक! अखिलेश यादव ने चिंता जताते हुए सरकार को घेरा

महाकुंभ 2025 में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक और बेचे जाने की खबर से हड़कंप।
06:32 PM Feb 19, 2025 IST | Rohit Agrawal
featuredImage featuredImage

MahaKumbh Girls Bathing Photo & Video: महाकुंभ 2025  में स्नान करने आईं महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर बेचे जाने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस गंभीर मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इसे "घोर निंदनीय" बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और महिला आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नान और कपड़े बदलने के दौरान महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। इन आपत्तिजनक सामग्री तक पहुंचने के लिए लोगों से 1999 से 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा है।

'सरकार नारी गरिमा की रक्षा में विफल': अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को भाजपा सरकार की "विफलता" करार देते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्मान पर गहरी चोट है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार इस "गोरखधंधे" से टैक्स कमाकर इसमें हिस्सेदार बन रही है? अखिलेश ने महिला आयोग से इस मामले पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपने एक्स पर किए ट्वीट में कहा कि 'महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है'।

सोशल मीडिया पर कैसे हो रही है तस्वीरों की बिक्री?

रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर "महाकुंभ स्नान" के नाम से ग्रुप बनाए गए हैं, जहां महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो बेचे जा रहे हैं। इनमें से कई पोस्ट "टीजर" के रूप में डाले जाते हैं, जिससे लोगों को टेलीग्राम चैनलों पर ले जाया जाता है। बता दें कि कुछ फेसबुक पेज  भी ऐसी अश्लील सामग्री को बढ़ावा दे रहे हैं, वे “Mahakumbh Ganga Snan Prayagraj” जैसे कैप्शन के साथ लगातार नहाती हुई महिलाओं के वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ पेज #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग का उपयोग भी अपने पोस्ट में कर रहे हैं।

महिलाओं की प्राइवेसी पर उठा गंभीर सवाल

महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु हर दिन स्नान के लिए आ रहे हैं, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव समेत कई राजनीतिक नेताओं ने इसे "अपराध" बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी जानें: Mahakumbh Gangajal: महाकुंभ से ला रहे हैं गंगाजल तो इन बातों का विशेष ध्यान, वरना पड़ेगा पाप

फर्जी तस्वीरों का भी इस्तेमाल?

एक मीडिया ग्रुप की  रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई तस्वीरें और वीडियो महाकुंभ से संबंधित नहीं हैं, लेकिन उन्हें भी "महाकुंभ 2025" का बताकर बेचा जा रहा है। कुछ फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल इस सामग्री का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

मामला सामने आने पर सख्ते में आया प्रशासन

उत्तर प्रदेश पुलिस और साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन ग्रुप की जानकारी दें। हालांकि, इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘पीने के योग्य है संगम का पानी', जानें CPCB रिपोर्ट पर क्या बोले CM योगी

Tags :
Akhilesh Yadav on MahakumbhBJP GovernmentCyber CrimeKumbh Mela securityMahakumbh 2025social media scamTelegram Video Leakuttar pradesh policeWomen Privacy Breach

ट्रेंडिंग खबरें