नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Mahakal Mandir Issue: महाकाल मंदिर के पुरोहितों ने क्लेक्टर को आखिर क्यों सुनाए मंत्र?

Mahakal Mandir Issue: उज्जैन। महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों की छवि ख़राब करने वालों के ख़िलाफ़ महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहितों ने कलेक्टर का अनूठे ढंग से घेराव कर कार्रवाई की माँग की। इस दौरान पुजारियों ने कलेक्टर ऑफिस...
07:56 PM Apr 04, 2024 IST | N Navrahi/एन नवराही

Mahakal Mandir Issue: उज्जैन। महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों की छवि ख़राब करने वालों के ख़िलाफ़ महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहितों ने कलेक्टर का अनूठे ढंग से घेराव कर कार्रवाई की माँग की। इस दौरान पुजारियों ने कलेक्टर ऑफिस में स्वस्ति वाचन का पाठकर डीएम को पुष्प माला पहनाई और अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। पुरोहितों ने मंदिर की छवि ख़राब करने वालों पर जांच करवाने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। इस पर डीएम नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में तत्काल जांच शुरू होने का निर्देश दिया।

होली के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में लगी थी आग

बता दें कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होली पर्व पर आगजनी की घटना हुई थी। महाकाल की भस्म आरती के दौरान लगी आग से 14 पुजारी, पुरोहित और सेवक झुलस गए थे। हालांकि सभी लोग खतरे से बाहर हैं। और उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना के बाद से ही जहां एक और मंदिर समिति द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा मन्दिर के मामले में मीडिया के माध्यम से बयानबाज़ी की जा रही है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहित लामबंद होकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

मंदिर की छवि खराब करने वालों पर एक्शन चाहते हैं पुजारी

महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहितों द्वारा गुरुवार को कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन पहुंचकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि एक दंपति महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों की छवि खराब करने में लगी हुई है। उक्त दंपति मीडिया के माध्यम से मंदिर को बदनाम करने में लगी है। ऐसे लोग कतिपय तौर पर न्यायालय में झूठी याचिका लगाकर वाह वाही बटोरने में लगे रहते हैं । पूर्व में भी ऐसे लोगों के प्रकरण न्यायालय ने खारिज किए हैं। पुजारी और पुरोहितों द्वारा मांग की गई है कि ऐसे लोगों की शिकायतों पर जांच की जाए और यदि शिकायतें झूठी पाई जाती है तो शिकायतकर्ता पर कार्रवाई हो।

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का निर्देश

गुरुवार दोपहर को महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहित मंदिर से लामबंद होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इन सभी ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के सामने अनूठे ढंग से अपना पक्ष रखा। यहां कलेक्टर ऑफिस में पहुंचते ही सभी पंडे पुजारियों ने स्वस्ति वाचन शुरू कर दिया। इसके साथ ही स्वस्ति वाचन के साथ ही कलेक्टर के गले में बड़ी पुष्प माला पहना दी। कलेक्टर मंदिर के पंडे-पुजारियों को शांत भाव से देखते रहे। फिर पंडे-पुजारियों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या बताई और ज्ञापन सौंपा। वहीं मामले में कलेक्टर ने महाकाल के मुद्दे को संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Mahakal Mandir Issue को लेकर डीएम को ज्ञापन देने के दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी दिनेश त्रिवेदी, राजेश शर्मा, महेश पुजारी, संजय पुजारी, राम शर्मा, प्रदीप गुरु समेत मंदिर के अन्य पुजारी व पुरोहित मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- रोहित गोदरा गैंग का इनामी बदमाश दानिया पुलिस गिरफ्त में…

Tags :
DMmadhya pradeshMahakal Mandir IssueMahakal Temple< UjjainMemorandumPujariPurohit

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article