नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

महाजाम के जाल में फंसा पूरा प्रयागराज, हर घंटे पहुंच रहे हैं 7-8 हजार वाहन!

प्रयागराज पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। भीषण जाम और भीड़ के बावजूद लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही हैं।
10:10 AM Feb 10, 2025 IST | Surya Soni

Maha Kumbh Traffic jam: हिन्दू धर्म के सबसे बड़े आस्था के केंद्र महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। यूपी की योगी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी। करोड़ों की संख्या में लोग अब तक प्रयागराज (Maha Kumbh Traffic jam) में पहुंचकर महाकुंभ मन स्न्नान कर चुके हैं। लेकिन वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारी पहले से ही बड़े स्तर पर की थी। हालांकि रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रयागराज और आस-पास के क्षेत्रों में महाजाम की स्थिति बनी हुई हैं।

महाजाम के जाल में फंसा पूरा प्रयागराज!

प्रयागराज में इस समय देश के कोने-कोने से लोगों का आना जा रही हैं। गाड़ियों के कतारें कई किलोमीटर तक दिखाई पड़ती हैं। फिलहाल माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी हैं। इससे प्रशासन द्वारा की गई ट्रैफिक व्यवस्थाएं पूरी तरह बिगड़ चुकी हैं। शहर में रोजाना हज़ारों वाहन फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रयागराज शहर के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखा जा सकता है।

हर घंटे पहुंच रहे हैं 7-8 हजार वाहन

बता दें महाकुंभ में इस समय श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। महाकुंभ में रोजाना 7-8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं। पूरे शहर में सुबह से लेकर रात तक जाम की स्थिति बनी हुई हैं। मेला प्रशासन की तरफ से निर्धारित किए गए रूट प्लान भी सारे धरे रह गए हैं। प्रयागराज से लखनऊ आने वाले रास्ते में दोनों 7 से 10 किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी है। इसके अलावा यहीं हाल वाराणसी, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर देखने को मिल रहा हैं।

लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

प्रयागराज पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। भीषण जाम और भीड़ के बावजूद लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही हैं। सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। बता दें माघ पूर्णिमा स्नान 12 फरवरी को है। इस दिन तक स्थिति में कुछ ज्यादा बदलाव होता दिखा नहीं दे रहा हैं और यह स्थिति रहने की उम्मीद की जा रही है। सड़कों पर जाम के कारण लोगों को मेला पहुंचने के लिए 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

जाम से बचने के लिए करें ये उपाय

- महाकुंभ में जाने के लिए निजी वाहन की जगह रेल और बस और हवाई सफर करें
- संगम के आस-पास भारी भीड़ हैं, ऐसे में किसी आश्रम में ठहरकर थोड़ा समय बिताए, इससे ट्रैफिक जाम में कुछ राहत मिल सकती हैं
- निजी वाहन को पार्किंग में खड़ा करके ऑटो या पैदल ही चलकर संगम स्थल तक पहुंचने का प्रयास करें..
- मेला प्रशासन की तरफ से निर्धारित किए गए रूट प्लान के मुताबिक ही रास्ता तय करें...

ये भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद राज्यपाल को सौंपा पत्र

Tags :
how to avoid traffic jamhow to reach MahakumbhMahakumbh 2025mahakumbh 2025 jam newsmahakumbh 2025 jam reasonmahakumbh mela 2025 prayagraj jammahakumbh newsPrayagraj Newsprayagraj sangam station closedtraffic jam in Mahakumbhप्रयागराज महाकुंभ मेला 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article