• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़, 17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के स्नान पर देर रात तीन बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
featured-img

प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान हो रहा है। इस पावन मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना में 17-18 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, प्रशासन ने अब तक मृतकों या घायलों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है।

अचानक बढ़ी भीड़ से मची भगदड़ 

एंबुलेंस ड्राइवर अवनीश कुमार ने बताया कि अभी तक घायलों की सही संख्या पता नहीं चल पाई है। हादसे में करीब 17-18 लोगों की जान चली गई है। वहीं, कर्नाटक से महाकुंभ में स्नान करने आई एक महिला ने बताया कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ गई, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि वे 16 लोग दो बसों में अमृत स्नान के लिए आए थे।

कार्यकारी अधिकारी ने कही ये बात 

महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि संगम के रास्तों पर कुछ बैरिकेड्स टूटने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।

13 अखाड़ें नहीं करेंगे शाही स्नान 

संगम तट पर भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने अखाड़ों से अपील की है कि वे जुलूस न निकालें। इस कारण 13 अखाड़ों ने मौनी अमावस्या के दिन होने वाला अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब सभी अखाड़े बसंत पंचमी के दिन, यानी 3 फरवरी को, स्नान करेंगे।

हादसे के बाद के हालात की तस्वीरें

Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025

यह भी पढ़े:

Maha Kumbh में गृह मंत्री Amit Shah और CM Yogi ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी, देखें Video

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज