जादूगर ने छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत, वायरल वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे!
फ्रांस के मशहूर जादूगर जेवियर मॉर्टिमर ने एक बार फिर अपने जादू से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें वो एक बॉडीबिल्डर की ताकत को चुटकियों में गायब कर देते हैं। ये देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर ये हुआ कैसे!
जिम में जादू का खेल
वीडियो में 44 साल के जेवियर एक जिम में पहुंचते हैं और वहां मौजूद एक बॉडीबिल्डर को चैलेंज देते हैं कि वो उन्हें हवा में उठाकर दिखाए। बॉडीबिल्डर को ये बात आसान लगती है। वो बिना वक्त गंवाए जेवियर को दोनों हाथों से पकड़कर आसानी से उठा लेता है। लेकिन असली खेल तो अब शुरू होता है!
View this post on Instagram
ताकत गायब, बॉडीबिल्डर हैरान
जेवियर बड़े ही ड्रामे वाले अंदाज में बॉडीबिल्डर से कहते हैं कि अब वो उनकी पूरी ताकत छीन लेंगे। फिर क्या, वो जादू की छड़ी घुमाते हैं और पास में बेंच पर रखा एक गिलास दूर से ही मैजिक से गिरा देते हैं। इसके बाद वो बॉडीबिल्डर को दोबारा उन्हें उठाने को कहते हैं। और लो, इस बार बॉडीबिल्डर कितनी भी कोशिश कर ले, जेवियर को एक इंच भी नहीं हिला पाता! बॉडीबिल्डर का चेहरा देखने लायक होता है, वो समझ ही नहीं पाता कि ये सब हुआ कैसे। बाद में जेवियर बड़े प्यार से उसकी ताकत उसे वापस लौटा देते हैं।
जेवियर का जादूई जलवा
जेवियर अपने गजब के मैजिक ट्रिक्स के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र से जादू सीखना शुरू किया था और 2005 से सोलो शो कर रहे हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल xaviermortimer पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बॉडीबिल्डर ने खो दी अपनी ताकत!” लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, “ये जादू कैसे किया भाई?” तो कोई बोला, “बिल्कुल बाली जैसा जादू!” एक और यूजर ने कहा, “आपके ट्रिक्स तो कमाल हैं, हर बार हैरान कर देते हो।”
ये भी पढ़ें:मंदिर में बुजुर्ग की शर्मनाक हरकत: लड़की की चोरी-छिपे खींची फोटो, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
.