• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दुकान से प्रसाद नहीं खरीदा तो कर दी श्रद्धालुओं की पिटाई, वायरल हो रहा वीडियो

लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पूरा हंगामा सीसीटीवी में कैद, देखें क्या है माजरा!
featured-img

लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में रविवार को ऐसा तमाशा हुआ कि देखने वाले दंग रह गए। मंदिर के बाहर प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच पहले तो प्रसाद खरीदने को लेकर ठन गई, फिर बात बढ़ी और लात-घूंसे चलने लगे। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को जबरदस्ती प्रसाद लेने के लिए दबाव डाला, मना करने पर बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस पूरे हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग देखकर हैरान हैं कि भक्ति के नाम पर ऐसा भी हो सकता है।

जबरदस्ती प्रसाद थोपने का ड्रामा

बात लखनऊ के बख्शी तालाब इलाके की है, जहां चंद्रिका देवी मंदिर में हर दिन भक्तों की भीड़ लगती है। लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया। मंदिर के बाहर बैठे दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद खरीदने के लिए मजबूर करना शुरू किया। जब कुछ लोगों ने मना किया तो पहले तो तू-तू मैं-मैं हुई, फिर दुकानदारों ने हाथ उठा दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदारों ने न सिर्फ मर्दों को पीटा, बल्कि महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की और उन्हें धक्का-मुक्की तक पहुंचा दिया। कई श्रद्धालु इस हमले में चोटिल भी हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हंगामा

ये सारा बवाल सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि कैसे दुकानदार और श्रद्धालु एक-दूसरे से भिड़ गए। कोई लाठी लेकर दौड़ा तो कोई घूंसे बरसाने लगा। देखने वालों का कहना है कि दुकानदारों ने पहले जबरदस्ती की, फिर विरोध करने पर मारपीट पर उतर आए। अब ये वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे शर्मनाक बता रहा है तो कोई मंदिर के बाहर ऐसे दुकानदारों पर सवाल उठा रहा है।

ये भी पढ़ें:चीन और अमेरिका में हो जाए सीधी जंग तो कौन पड़ेगा भारी? किसके पास कितनी ताकत है, जानिए सबकुछ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज