नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लखनऊ मर्डर केस: असद की पत्नी ने शादी के 2 महीने बाद ही क्यों छोड़ा था घर ? सास ने किया हैरान करने वाला खुलासा

असद की पूर्व सास का वीडियो सामने आया है जिसमें वह असद के पिता पर गंभीर आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि असद का पिता अपनी बहू पर गंदी नजर रखता था।
11:58 AM Jan 02, 2025 IST | Shiwani Singh

नए साल की सुबह लखनऊ (lucknow murder cas) के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में 24 साल के असद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। अदस ने ही 31 दिसंबर की रात अपनी मां और 4 बहनों की अपने हाथों से हत्या की थी। इससे जुड़ा असद (mohamd asad) का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह लखनऊ पुलिस और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रहा था। अब इस मामले में असद की सास ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि असद की पत्नी शादी के 2 महीने बाद ही घर छोड़कर चली गई थी। दोनों का तलाक भी हो चुका है।

असद की पूर्व सास ने क्या बताया

आरोपी असद की पूर्व सास (mother-in-law) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह असद के पिता बदर को लेकर गंभीर आरोप लगा रही है। महिला का कहना है कि असद का पिता अपनी बहू पर गंदी नजर रखता था। महिला ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के समय अपनी बेटी चांदनी का निकाह असद से कराया था। लेकिन उसकी बेटी को मजबूरन घर छोड़ना पड़ा। महिला ने दावा किया कि उसकी बेटी ने उसे बताया था कि उसका ससुर उस पर गंदी नजर रखता है। ससुर बदर उसे अपने पास बैठने को कहता था और जब भी वह अपने पति के साथ सो रही होती थी तो ससुर उसे गंदी नजरों से घूरता था।

महिला ने असद (asad) की मां की तारीफ करते हुए बताया कि वह बहुत अच्छी थी। असद की मां ने ही अपनी बहू चांदनी से कहा था कि वह यहां से चली जाए नहीं तो ये लोग उसको भी मार डालेंगे। चांदनी अपनी सास की बात सुनकर अपने घर लौट आई। इसके बाद असद और चांदनी ने तलाक ले लिया।

मां और 4 बहनों की बेरहमी से की हत्या

बता दें कि 24 साल का असद (asad lunknow murder) इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। उसने लखनऊ के एक होटल में अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका के वीडियो भी सामने आया जिसमें उसने इसके पीछे की वजह बस्ती वालों को बता रहा है। वो वीडियो में कहता दिख रहा है कि वो और उसका परिवार ऐसा करना नहीं चाहता था लेकिन बस्ती वालों ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया। वे लोग कई दिनों से दरबदर भटक रहे हैं। बस्ती वालों ने उनसे उनका घर छीन लिया है और वे फुटपाथ पर अपना दिन गुराजर रहे थे। पूरा परिवार अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनना चाहता था।

वीडियो में असद बड़ी बेरहमी से अपनी बहनों की हाथ की नसे काटकर उन्हें तड़पाकर मारता दिखाई दे रहा है। उसने इसके पीछे की वजह बहनों के बेचे जाने का डर बताया और कहा कि इसलिए उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा।

क्या है मामला?

जानकारों के मुताबिक असद का परिवार आगरा का रहने वाला था। परिवार में कुल 7 लोग थे जिसमें असद, उसका पिता बदर, मां और चार बहनें। सभी लखनऊ (Lucknow murder news) के नाका थाना इसाके में स्थित शरणजीत होटल में रुके हुए थे। 31 दिसंबर की रात जब सभी लोग नए साल का जश्न मना रहे थे तभी असद ने मौका देखकर अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद से पिता बदर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने होलट में ही मौजूद असद को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
24-Year-Old son Kill mother and four Sistersasad mother-in-lawasad wifeasad wife chandnilucknow crime newslucknow monther and sister murderlucknow murderLucknow murder caselucknow murder newslucknow muslim family murdermohamad asadmohamad asad lunknow murdermohamd asadअसद पत्नी चांदनीअसद पूर्व सासअसद सासमोहम्मद असदलखनऊ क्राइम न्यूजलखनऊ मर्डरलखनऊ मां और बहन की हत्यालखनऊ मुस्लिम परिवार हत्यालखनऊ मुस्लिस परिवार मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article