नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2024 LSG vs GT: लखनऊ को घर में गुजरात से मिलेगी बड़ी चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 LSG vs GT: आईपीएल 2024 में रविवार को दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IPL 2024 LSG vs GT) लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में...
06:50 PM Apr 07, 2024 IST | surya soni

IPL 2024 LSG vs GT: आईपीएल 2024 में रविवार को दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IPL 2024 LSG vs GT) लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में लखनऊ की परफॉर्मेंस बेहतरीन रही है। ऐसे में आज अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ की टीम का पलड़ा मजबूत नज़र आ रहा है। चलिए जानते हैं आज के मैच में दोनों टीमों में क्या बदलाव हो सकते हैं...

बेहतरीन फॉर्म में लखनऊ की टीम:

आईपीएल में आज लखनऊ और गुजरात के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। लखनऊ की टीम में इस सीजन में मंयक यादव के रूप में नया सितारा क्रिकेट जगत में सनसनी फैला रहा हैं। मयंक यादव के सामने आज शुभमन गिल की परीक्षा होगी। जबकि लखनऊ के पास बल्लेबाज़ी में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ मौजूद हैं। लखनऊ में क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं।

गुजरात को अपनी स्पिन जोड़ी से उम्मीद:

इस मैच में गुजरात की टीम को कमजोर आंकना लखनऊ के लिए खतरा साबित हो सकता है। गुजरात में गिल के अलावा विलियमसन, साईं सुदरसन, विजय शंकर और राहुल तेवतिया जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद है। लेकिन इस मैच में लखनऊ की टीम को गुजरात की स्पिन जोड़ी से सचेत रहना होगा। गुजरात में राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनर है। जिनको खेलना बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल भरा काम रहेगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इस दौरान सभी 4 मैच गुजरात ने जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार

Tags :
Gujarat Titansiplipl 2024LSG vs GTlsg vs gt 2024lsg vs gt 2024 head to headlsg vs gt 2024 ipl match todaylsg vs gt 2024 pitch reportlsg vs gt 2024 playing 11lsg vs gt ipl 2024LSG VS GT MATCH PREVIEWLUCKNOW SUPER GIANTSLucknow Super Giants vs Gujarat Titans

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article