नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

LPG के दामों में बढ़ोतरी से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक 1 नवंबर को हुए ये 5 बड़े बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को बड़े बदलाव होते है। नवंबर में भी ये कुछ चीजों को लेकर बड़े बदलाव हुए हैं, जिनमें खास तौर पर सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी शामिल है।
10:20 AM Nov 01, 2024 IST | Shiwani Singh

 November Rule Change: हर महीने की पहली तारीख को बड़े बदलाव होते है। नवंबर में भी ये कुछ चीजों को लेकर बड़े बदलाव हुए हैं, जिनमें खास तौर पर सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से लेकर रेल टिकट बुकिंग में हुए बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं नवंबर महीने में हुए इन पांच प्रमुख बदलाव के बारें में...

LPG सिलेंडर हुआ महंगा

हर महीने की तरह नवंबर की पहली तारीख को ऑयल कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दामों में बड़े बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव 19 किलों के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में देखने को मिले हैं। दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 62 रुपए का इजाफा हुआ है। जिसके बाद सिलेंडर 1802 रुपए में मिलेगा। इससे पहले यह 1740 रुपए में मिलता था।

दिल्ली के अलावा कोलकाता में सिलेंडर के दाम में 61 रुपए का इजाफ हुआ है, जिससे वहां सिलेंडर के दाम 1911.50 हो गए हैं। पहले इसके दाम 1850.50 थे। मुंबई में सिलेंडर के दाम 62 रुपए बढ़कर 1754.50 हो गए है। वहीं चेन्नई में सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। अब यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 1964.50 में मिलेंगे।

बता दें कि 14 किलों वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले कई महीनों से रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं।

2.रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव

नवंबर की पहली तारीख से रेलवे टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक, यात्रा के लिए पहले से टिकट बुकिंग की समय सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। यानि अब आप एडवांस टिकट बुकिंग सिर्फ 60 दिन पहले ही करा पाएंगे। पहले इसका टाइम 120 दिन रखा गया था। ये भी साफ कर दें कि टिकट बुकिंग के लेकर रेलवे की तरफ से किए गए बदलाव से पहले, जो टिकटें बुक हुईं हैं उन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।

3. हवाई टिकट हो सकता है महंगा

एक नवंबर से एयर ट्रैफिक फ्यूल (AFT) के दामों को भी बढ़ा दिया गया है। जिसका असर हवाई टिकट पर भी देखने को मिल सकता है। प्लेन की टिकट पहले की तुलना में ज्यादा महंगी हो सकती है। ऑयल कंपनी के मुताबिक, दिल्ली में मिलने वाला AFT 2941.5 रुपए महंगा हो गया है। जिसके बाद इसका दाम 90,538.70 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। इसके अलावा AFT मुंबई में 2,779.78 रुपए, कोलकाता में 2,781.99 रुपए और चेन्नई में 2,992.67 रुपए महंगा हो गया है।

4. मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) स्पैम कॉल और मेसेज को लेकर नए नियम लेकर आई है। जिसके तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक लिस्ट में डालेगी। जिससे यूजर्स को फर्जी कॉल या मैसेज से बचाया जा सकेगा। यह नियम आज से यानि 1 नवंबर से लागू कर दिया गया है।

5. UPI लाइट की लिमिट बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट को 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी है। इसके अलवा UPI लाइट वॉलेट की लिमिट भी बढ़ा दी गई है। नई लिमिट को 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दी गई है। वहीं, फीचर फोन यूजर्स के लिए RBI ने UPI 123 की लिमिट को बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः

सलमान और जीशान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मैसेज कर मांगे थे 2 करोड़ रुपए

'दो करोड़ भेज दो नहीं तो मारा जाएगा सलमान खान'...फिर मिली जान से मारने की धमकी

एक बार उससे मिलवा दो...'जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!

Tags :
AFTAFT Rate Changebooking on irctcCommercial LPGCommercial LPG Ratehow to book train ticket in irctcIRCTCLPGLPG CylinderLPG Cylinder New Pricelpg cylinder price hikelpg cylinder price in delhilpg cylinder price todayrailway ticket booking new rulesrailway ticket booking new rules in hindiRule Change in NovemberUPI Light

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article