पाकिस्तानियों को 48 घंटे तक भारत छोड़ने का अल्टीमेटम, क्या सीमा हैदर को भी छोड़ना पड़ेगा हिंदुस्तान?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत-पाक रिश्तों को तनाव की कगार पर ला दिया है। PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 23 अप्रैल को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पांच बड़े फैसले लिए गए। सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के SAARC वीजा रद्द कर 48 घंटे में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया। अन्य वीजा धारकों को 1 मई तक की मोहलत मिली। हालांकि सरकार के इस आदेश ने ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जिंदगी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ही सवाल गूंज रहा है कि क्या उनकी प्रेम कहानी खत्म हो जाएगी?
क्या है सीमा हैदर की लव स्टोरी?
दरअसल सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। मई 2023 में सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आईं थीं। PUBG गेम पर सचिन से उनकी दोस्ती हुई, जो प्यार में बदली। बता दें कि सीमा ने अपने पहले पति गुलाम हैदर को छोड़कर शारजाह से नेपाल पहुंची। वहां से काठमांडू-दिल्ली बस के जरिए भारत पहुंचीं। भारत पहुंचकर सचिन के साथ हिंदू रीति से शादी रचाई और हाल ही में मार्च 2025 में उनकी बेटी ‘भारती’ का जन्म हुआ। लेकिन सीमा बिना वीजा के भारत आई थीं। उनकी अवैध एंट्री और नागरिकता का मामला कोर्ट में लंबित है। अब सरकार के ताजा फैसले ने उनकी लव स्टोरी पर तलवार लटका दी है।
क्या सीमा को पाकिस्तान लौटना पड़ेगा?
सीमा हैदर का मामला कानूनी और मानवीय दोनों दृष्टिकोण से जटिल है। दिल्ली हाईकोर्ट के वकील अबू बकर सब्बाक का कहना है कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा, और सीमा भी इस दायरे में आती हैं। लेकिन वह SAARC वीजा पर नहीं, बल्कि नेपाल के रास्ते अवैध रूप से आई थीं। उनकी शादी और भारत में जन्मी बेटी उनके पक्ष में मानवीय आधार जोड़ती है। यूपी सरकार की रिपोर्ट निर्णायक होगी।
अगर सरकार सख्ती दिखाती है, तो सीमा को सजा या निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है। सीमा के वकील एपी सिंह का तर्क है कि उनकी बेटी अस्पताल में है, और कोर्ट में मामला होने से तत्काल निर्वासन मुश्किल है। गुलाम हैदर ने बच्चों की कस्टडी के लिए केस दायर किया है, जो मामला और उलझा सकता है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की चर्चा जोरों पर है। कुछ लोग कह रहे हैं हैं कि उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए, क्योंकि वह अवैध रूप से आईं। जबकि एक धड़ा या भी मान रहा है कि शादी और बच्चे की वजह से उन्हें यही रहने देना चाहिए। कुछ यूजर्स गोदी मीडिया पर गुस्सा जता रहे हैं, जो “सीमा को स्टार बनाता है।” वहीं सीमा पहले ही कह चुकी हैं कि, “मैं भारत की बहू हूं, मेरी लाश ही पाकिस्तान जाएगी।” सचिन भी डटकर उनका साथ दे रहे हैं। अगर कोर्ट और यूपी सरकार उनके पक्ष में फैसला देती हैं, तो सीमा रह सकती हैं। लेकिन सख्ती हुई, तो निर्वासन का खतरा भी बरकरार है। कोर्ट का मामला लंबा खिंच सकता है, जिससे वह फिलहाल भारत में रहें। क्या सीमा-सचिन की लव स्टोरी ‘वीर-जारा’ की तरह अमर होगी, या इसका अंत हो जाएगा? यूपी सरकार, कोर्ट, और भारत-पाक तनाव इसका जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें:
बालाकोट तो बस ट्रेलर था? सीमा पार से आने लगे सिग्नल, भारत लेगा तगड़ा एक्शन
बालाकोट तो बस ट्रेलर था? सीमा पार से आने लगे सिग्नल, भारत लेगा तगड़ा एक्शन