नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kangana ranaut Road show: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कंगना रनौत का रोड शो, बोली मेरे खून में राजस्थान का डीएनए है

LokSabha Election 2024 पाली । लोकसभा चुनाव के दौरान पाली भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार शाम को रोड शो किया। इस दौरान लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। शिवाजी...
11:05 PM Apr 23, 2024 IST | Sandeep

LokSabha Election 2024 पाली । लोकसभा चुनाव के दौरान पाली भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार शाम को रोड शो किया। इस दौरान लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। शिवाजी सर्कल पर लोगों को संबोधित करते हुए कंगना ने अपने खून में राजस्थान का डीएनए होने की बात कहीं।

कंगना बोली कि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश वीरों की धरती मानी जाती है। यहीं से सबसे ज्यादा वीर सेना में जाते है लेकिन कांग्रेस हमारे सेना बल का अपमान करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सैनिकों की वीरता पर सवाल खड़े करती है, सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल खड़े किए है। इसके बाद कंगना ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि इस बार भी मोदी सरकार को भारत में लाया है।

कंगना शाम को 6 बजे पाली पहुंची थीं। यहां भाजपा के प्रत्याशी पीपी चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने उनका स्वागत किया। इसके बाद श्रीराम के जयकारों के साथ कंगना का रोड शो शुरू हुआ।

कंगना का रोड शो पुराना बस स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय सुराणा भवन से शुरू हुआ। उसके साथ गाड़ी में भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी ,सोजत विधायक शोभा चौहान पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख सवार हुए। कंगना का रोड शो विवेकानंद सर्कल, व्यास सर्कल, अहिंसा सर्कल, सूरजपोल, लोढा स्कूल होते हुए शिवाजी सर्कल पहुंचा। शिवाजी सर्कल पर इस रोड का समापन हुआ।

पीपी चौधरी पाली से तीसरी बार मैदान में  

रोड शो के दौरान कंगना रनौत शॉर्ट जीप में बैठी नजर आईं। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पाली लोकसभा संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार पीपी चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा है। पीपी चौधरी के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत पाली पहुंची जहां रूट मैप के अनुसार अभिनेत्री राणावत ने रोड शो में हिस्सा लिया इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता नजर आए।

पाली में पुराना बस स्टैंड से निकला कंगना का रोड-शो

शाम करीब 5:15 बजे पाली के पुराना बस स्टैंड पुराना धर्मशाला से कंगना रनौत का रोड शो शुरू हुआ। कंगना के रोड-शो में भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। शहर के सुराणा धर्मशाला से रवाना होकर रोड शो व्यास सर्किल, अहिंसा सर्किल, सूरजपोल, अहिंसा द्वार होते हुए नहर पुलिया शिवाजी सर्किल पहुंच पूरी हुई। रोड शो में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख सहित कई जने शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें : MP Damoh News: दमोह के एक शादी समारोह में पक्षी ने बेटी को दिया आशीर्वाद, तीन दिन पहले हुई पिता की मौत…

Tags :
Kagana RanautKangana ranaut Road showLatest news in HindiLoksabha Election 2024Pali news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article