नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Rajnath Singh Rally आज दंतेवाड़ा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जनसभा को संबोधित,नक्सल प्रभावित इलाकों पर होगी नजर

Lok Sabha Election 2024 Rajnath Singh Rally Jagdalpur। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भाजपा के स्टार प्रचारक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। इसके पहले पीएम मोदी बस्तर इलाके के छोटे ब्लॉक के आमाबाल...
10:04 AM Apr 13, 2024 IST | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 Rajnath Singh Rally Jagdalpur। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भाजपा के स्टार प्रचारक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। इसके पहले पीएम मोदी बस्तर इलाके के छोटे ब्लॉक के आमाबाल गांव में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नक्सल प्रभावित इलाकें दंतेवाड़ा में रैली करने जा रहे हैं।

नक्सल प्रभावित और आदिवासी इलाके में भाजपा का फोकस

दरअसल छत्तीसगढ़ के आदिवासी और नक्सल प्रभावित इलाकों में भाजपा अपना जनाधार मजबूत करना चाहती है। इन इलाकों में कांग्रेस की भी अच्छी पैठ है। पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ और एमपी के सीमावर्ती इन इलाकों में कांग्रेस ने 22 और भाजपा ने 24 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी। भाजपा अब अपना दायरा बढ़ाना चाहती है। यही कारण हैं कि पीएम से लेकर सभी स्टार प्रचारक बस्तर, दंतेवाड़ा और अन्य आदिवासी इलाकों पर फोकस कर रहे हैं। बताते चलें कि राजजनाथ सिंह की आज की सभा के बाद रविवार 14 अप्रैल को  राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजापुर में जनसभा करेंगे तो जगदलपुर में सीएम रोड शो भी करेंगे।

भाजपा ने सभी स्टार प्रचारकों को सक्रिय किया

बताते चले कि भाजपा ने सांगठनिक तौर पर आदिवासी इलाकों और नक्सल प्रभावित इलाकों को साधने के लिए बड़ी तैयारी की है। पार्टी ने तय किया है कि अगले नौ दिनों के भीतर तीन बड़े स्टार प्रचार इस इलाके में सभाएं , रैलियां और रोड शो करेंगे। राजनाथ सिंह, सीएम विष्णुदेव साय के अलावा अब कोंडागांव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी की सभा कराने की तैयारी है।

17 अप्रैल को खत्म होगा चुनाव प्रचार

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में मतदान होना है।यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा । इसके पहेल 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार की अंतिम तारीख रखी गई है। भाजपा चाहती है कि इसके पहले कुछ और सभाएं करा ली जाएं। राजनाथ सिंह की आज की सभा के बाद 15 और 16 अप्रैल को स्मृति ईरानी कोंडागाव और केशकाल में जनसभा कर सकती हैं। बस्तर संभाग में दो लोकसभा सीटें हैं। दूसरी सीट कांकेर में दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा।

इसे भी पढ़े : LSG VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, LSG के खिलाफ DC की पहली जीत...

Tags :
bjpChhatishgarhCongressDantewadaLok sabha Election 2024rajnath singhRallySmriti Irani

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article