Loco Pilot Death: रिटायरमेंट के दिन आखिरी यात्रा में लोको पायलट की हुई मौत, जानें वजह
Loco Pilot Death: झारखंड के साहेबगंज जिले में मंगलवार को भीषण रेल हादासा हुआ। यहां सुबह दो मालगाड़ियों की भयंकर टक्कर हो गई थी। इसमें दो लोको पायलटों की मौत हो गई थी। हुआ यूं कि एक खाली मालगाड़ी को कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।
जिंदगी का आखिरी सफर
इस वजह से मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। अब इस हादसे से जुड़ी एक दुखद बात सामने आई। जिन लोको (Loco Pilot Death) पायलटों की मौत हुई, उनमें से एक का सोमवारो को रिटायर्डमेंट था। लोको पायलट गंगेश्वर मल की मौत हो गई। वह एक अप्रैल को ही नौकरी से रिटायर होने वाले थे और सेवा में रहने के दौरान उनका आखिरी सफर था, जो जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।
काम के आखिरी दिन मौत
जानकारी के अनुसार, लोको पायलट के पूरे परिवार ने रिटायरमेंट के दिन साथ में रात्रि भोज करने की योजना बनाई थी। हालांकि, अब उनके पास केवल यादें और आंसू हैं। मृतक गंगेश्वर मल का परिवार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जियागंज में रहता है। परिवार के अनुसार, लोको पायलट ने काम से लौटने के बाद साथ में खाना खाने का वादा किया था। लेकिन, मौत की खबर ने उन्हें तोड़ कर रख दिया।
यह भी पढ़ें: Waqf Bill: क्या लालू यादव के पुराने बयान से पलट गया विपक्ष? वायरल हो रहा वीडियो