नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

LOC Border: भारत के एक्शन ने पाकिस्तान की हवा टाइट, LoC सहित कई डिवीजन को किया अलर्ट

LOC Border: पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सैनिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं। हालात को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने अपने जवानों की संख्या में इजाफा किया है।
10:45 PM Apr 24, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

LOC Border: पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सैनिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं। हालात को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने अपने जवानों की संख्या में इजाफा किया है और उन्हें बंकरों में रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को न सिर्फ लाइन ऑफ कंट्रोल पर, बल्कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी खतरे की आशंका सता रही है। इसी के चलते सेना ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।

पाक सेना को मिला अलर्ट

पाकिस्तानी सेना के चीफ ने रावलपिंडी स्थित 10 कौर को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। यह कोर पाकिस्तानी सेना की एक अहम इकाई मानी जाती है जो एलओसी से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करती है। साथ ही, इंटरनेशनल बॉर्डर के बिल्कुल सामने स्थित सियालकोट डिवीजन को भी सतर्क कर दिया गया है। इसका हेडक्वार्टर गुजरांवाला में है। सेना के इन कदमों से साफ है कि पाकिस्तान किसी भी संभावित स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने की कोशिश कर रहा है। हालात पर भारतीय एजेंसियां भी करीबी नजर बनाए हुए हैं।

टेंशन में है पाकिस्तान

पाकिस्तान की यह तैयारी उसकी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चिंता को दर्शाती है। एलओसी पर लगातार बदलती गतिविधियां क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती हैं। बता दें, पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। सिंधु जल समझौता समेत अन्य फैसलों को लेकर पाकिस्तान की घबराहट बढ़ गई है। पाकिस्तान को लग रहा है कि भारत हमला कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'पहलगाम हमले के आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी...' बिहार में क्या बोले PM मोदी?

यह भी पढ़ें:Pakistan Panic: भारत के एक्शन से बिलबिला उठा पाकिस्तान ! हाईलेवल मीटिंग की, क्या बोली शहबाज सरकार ?

Tags :
bunkers on LOCGujranwala army divisionLOC BorderLOC surveillance PakistanLOC troop movementPakistan army alert LOCPakistan army movementpakistan army on high alert loc border troop movement Pahalgam terror attackPakistan border tensionPakistan India border newsRawalpindi 10 corps alertSialkot division alert

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article